AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 July 2015

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में अब तक ढ़ाई लाख से अधिक नागरिकों ने जमा किए आवेदन

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में अब तक ढ़ाई लाख से अधिक नागरिकों ने जमा किए आवेदन 

खण्डवा 16 जुलाई,2015 - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जिले के अधिक से अधिक नागरिकों का बीमा कराने के लिए प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल इन दोनों बीमा योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करते है। सभी एसडीएम जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नियमित चर्चा कर इन योजनाओं में उनकी प्रगति की जानकारी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल के द्वारा ली जाती है। जिले के लगभग ढ़ाई लाख नागरिक इन बीमा योजनाओं संबंधी आवेदन बैंकों में जमा कर चुके है। जिले के  ग्रामीण क्षेत्रों में 2.10 लाख तथा शहरीय क्षेत्र में 42 हजार से अधिक आवेदन अब तक जमा हो चुके है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डवा जनपद पंचायत क्षेत्र के अब तक 33050 आवेदन नागरिकों द्वारा जमा कराये जा चुके है। इसी तरह छैगांवमाखन जनपद क्षेत्र के 30479, पंधाना क्षेत्र के 37602, पुनासा क्षेत्र के 35736, हरसूद क्षेत्र के 20550, बलड़ी विकासखण्ड क्षेत्र के 14457, एवं खालवा विकासखण्ड क्षेत्र के 38399, आवेदन अब तक प्राप्त हो चुके है। इस तरह कुल 210273 ग्रामीणजन जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए अपने आवेदन जमा करा चुके है। नगरीय क्षेत्र में अब तक कुल 41968 नागरिकगण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए अपने आवेदन जमा करा चुके है, जिसमें नगर निगम खण्डवा क्षेत्र के 20288, नगर परिषद पंधाना के 6256, मूंदी नगर परिषद के 3544, ओंकारेष्वर के नगर परिषद के 2458, तथा हरसूद नगर परिषद के 8423, नागरिकगण अपने आवेदन जमा करा चुके है। 
क्रमांक/108/824/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment