AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 July 2015

नसबंदी षिविर के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

नसबंदी षिविर के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 15 जुलाई,2015 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिए विषेष षिविर आयोजित किए जा रहे है। महिलाओं की नसबंदी एलटीटी पद्धति से तथा पुरूषों की नसबंदी एनएसवीटी पद्धति से की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवस्या ने बताया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, छैगांवमाखन, जिला चिकित्सालय खण्डवा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में नसबंदी षिविर आयोजित होंगे। पंधाना षिविर में स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ. दीप्ति गुप्ता ऑपरेषन करेंगे जबकि छैगॉंवमाखन में डॉ. रोषनी अग्रवाल, जिला चिकित्सालय में डॉ. रष्मि कोषल, तथा जावर में डॉ. शांता तिर्की ऑपरेषन करेंगे। पंधाना षिविर के लिए डॉ. पाराषर को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि छैगांवमाखन षिविर के लिए डॉ. आषुतोष पारे को, खण्डवा के षिविर के लिए डॉ. शरद हरणे तथा जावर षिविर के लिए डॉ. अनिल तंतवाल को षिविर प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह बुधवार को मूंदी, पुनासा व सुलगांव में आयोजित षिविर में डॉ. शांता तिर्की ऑपरेषन करेंगी। मूंदी षिविर का प्रभारी डॉ. गगन दिलावरे, पुनासा षिविर का प्रभारी डॉ. के.एस.सेंधव तथा सुलगांव षिविर का प्रभारी डॉ. सुनिल रोमड़े, को बनाया गया है। शुक्रवार को खालवा, हरसूद, किल्लौद व सिंगोट में नसबंदी षिविर आयोजित होंगे। हरसूद व किल्लौद में डॉ. नीलम मिश्रा, खालवा में डॉ. दीपमाला कटारिया तथा सिंगोट में डॉ. दीप्ति गुप्ता की डूयटी लगाई गई है। षिविर प्रभारी के रूप में खालवा में डॉ. एस.के. चौहान, हरसूद में डॉ. महेष जैन, किल्लौद में डॉ. आनंद ओनकर एवं सिंगोट में डॉ. आर.डी.बकोरिया की नियुक्ति की गई है।
क्रमांक/103/819/2015/षर्मा 

No comments:

Post a Comment