AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 July 2015

सिलाई मषीन खरीदने के लिए दरें आमंत्रित

सिलाई मषीन खरीदने के लिए दरें आमंत्रित

खण्डवा 31 जुलाई,2015 - हस्तषिल्प व हथकरघा विकास निगम जिला पंचायत खण्डवा द्वारा प्रषिक्षण उपरांत उपकरण अनुदान योजना के तहत 25 नग सिंगर या उषा अम्ब्रेला कंपनी की सिलाई मषीन पेडल स्टेंड सहित क्रय की जाना है। हस्तषिल्प व हथकरघा विकास निगम के प्रभारी अधिकारी श्री राजेष सिंह ने बताया कि सिलाई मषीन क्रय करने हेतु दरें आमंत्रित की गई है। इच्छूक प्रदायकर्ता अपनी दरें बंद लिफाफे में जिला पंचायत स्थित निगम के कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में 10 अगस्त तक जमा करा सकते है। 
खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  मध्य प्रदेष खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं श्रीयादे माटी कला योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बेरोजगारों को मदद दी जाती है। इस वित्तीय वर्ष में सहायता हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला खण्डवा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 20 हजार तक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों को 1 से 25 लाख रूपये तक का ऋण बैंको के माध्यम से दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सामान्य जाति के आवेदकों को 25 प्रतिषत तथा महिला एवं अन्य आरक्षित वर्गो को 35 प्रतिषत मार्जिन मनी की पात्रता होगी। 
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कारीगारों एवं मिट्टी का कार्य करने वाले उद्यमियों को 10 लाख रूपये तक ऋण एवं 15 से 30 प्रतिषत अनुदान का लाभ दिया जाता है। अनुदान की यह सीमा अधिकतम 2 लाख रूपये निर्धारित है। हितग्राही की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा कम से कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण व मध्य प्रदेष का मूल निवासी होना भी आवष्यक है। इस योजना में पहले आओं पहले पाओ के आधार पर मदद दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment