AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 July 2015

मतदाता स्वयं अपने मोबाइल से जोड सकते हैं आधार नम्बर को वोटर आई.डी.से

मतदाता स्वयं अपने मोबाइल से जोड सकते हैं आधार नम्बर को वोटर आई.डी.से

खण्डवा 22 जुलाई,2015 -  आधार कार्ड को वोटर आई.डी. से जोडने की योजना के तहत मतदाता स्वयं एसएमएस करके अपना वोटर आईडी आधार कार्ड से जोड सकते हैं। इसके लिये वे ECILINK>Space>EpicNo->ADHARNo. को 51969 पर एसएमएस करें। इससे उन्हें एसएमएस के जरिये लिंक होने की सूचना भी मिलेगी। इंटरनेट पर “नेशनल वोटर सर्विस’’ पर जाकर भी कोई भी मतदाता घर बैठे या इंटरनेट कैफे जाकर अपना मोबाइल नम्बर या ई-मेल पता और आधार नम्बर वोटर आईडी से जोड़ सकता हैं। ई-मेल के जरिये भी कोई भी मतदाता अपना वोटर आईडी आधार कार्ड से जोड़ सकता है और chiefelectoralofficemp@gmail.com  पर ई-मेल कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का प्रचार-प्रसार जारी है। इसके अलावा बीएलओ ने घर-घर जाकर आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोडने का काम तेज कर दिया हैं। बीएलओ समग्र आईडी से भी मतदाताओं के आधार नम्बर घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। जो ग्राम पंचायत सचिव पहले से ही बीएलओ नियुक्त हैं, उनके लिये यह काम और भी आसान रहेगा। 
क्रमांक/137/853/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment