AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 July 2015

विशेष विभागीय परीक्षा 7 से 14 सितम्बर तक

विशेष विभागीय परीक्षा 7 से 14 सितम्बर तक

खण्डवा 15 जुलाई,2015 - राज्य शासन ने विभागीय परीक्षा की वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था को समाप्त कर जुलाई 2015 से नवनियुक्त/पदोन्नत शासकीय सेवकों के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसमें अनिवार्य प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के बाद परीक्षा ली जायेगी। पिछली विभागीय परीक्षा में अनुत्तीर्ण सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए एक विशेष परीक्षा पूर्व पाठ्यचर्या अनुसार 7 से 14 सितम्बर के मध्य होगी। परीक्षा भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम् होशंगाबाद संभागायुक्त द्वारा निर्धारित स्थान पर होगी। परीक्षा का समय प्रातरू 10 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उचित मार्ग से अपने आवेदन विभागाध्यक्ष को दे सकते हैं। आवेदन में परीक्षार्थी को राजपत्रित/ अराजपत्रित अधिकारी का स्पष्ट उल्लेख करना होगा।
सभी जिलों के कलेक्टर्स से कहा गया है कि विभिन्न परीक्षा में बैठने के इच्छुक अधिकारियों की सूची सीधे संबंधित आयुक्त को 20 अगस्त तक भेजें, जिससे वे प्रशासन अकादमी, भोपाल को अपने संभाग की एक समेकित सूची नियत तिथि तक भेज सकें। विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक अधिकारियों की एक सूची 10 अगस्त तक संबंधित परीक्षा केन्द्रों के आयुक्तों को दे। परीक्षा केन्द्र आयुक्तों से कहा गया है कि वे अपने परीक्षा केन्द्रों के लिये अपेक्षित प्रत्येक प्रश्न-पत्र की संख्या (मांग पत्रक) विषय सूची के अनुसार 15 अगस्त तक संलग्न निर्धारित प्रपत्र में (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) को विशेष वाहक से भेजें। कार्य समयावधि में करने को कहा गया है।
क्रमांक/104/820/2015/षर्मा 

No comments:

Post a Comment