AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 July 2015

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी 26 नागरिकों की समस्याएॅं

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी 26 नागरिकों की समस्याएॅं


खण्डवा 21 जुलाई,2015 -  जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्टेªट में नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके त्वरित निराकरण के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने कुल 26 नागरिकों की समस्याएॅं सुनी। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल के अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे, षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विभागांे के जिला अधिकारी ने भी अपने विभाग से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर उनका मौके पर निराकरण किया। 
आज आयेाजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम सरल्या निवासी अनोखीलाल ने उसकी भेंस की करंट लगने से मृत्यु होने पर राहत की मांग की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने एसडीएम पंधाना को आवेदक की पात्रता अनुसार 
राहत दिलाने के निर्देष दिए। इसी तरह परेदेषीपुरा खण्डवा निवासी शंकर सोनी ने अपने घर के सामने नाली सफाई के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। सिंघाड़ तलाई निवासी अषोक कुमार ने आम रास्ते पर अतिक्रमण की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने एसडीएम खण्डवा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देष दिए। पिपलौद खुर्द निवासी शंकर ने अपने खेत में जाने के लिए रास्ते से अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने के लिए आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल द्वारा एसडीएम पंधाना को अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने के निर्देष दिए।  नर्मदा नगर पुनासा निवासी मीना बाई पति संतोष ने आर्थिक सहायता व गरीबी रेखा के नीले राषन कार्ड बनवाने की मांग कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की जिस पर उन्होंने एसडीएम पुनासा आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार सहायता दिलाने के निर्देष दिए

No comments:

Post a Comment