AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 July 2015

स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण जिला स्तरीय कार्यषाला सम्पन्न

स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण जिला स्तरीय कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 14 जुलाई,2015 - स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण योजनांतर्गत जिले की चयनित 105 ग्राम पंचायतों का जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन 13 जुलाई को गौरीकुंज खण्डवा के सभागृह मंेम ुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में सर्व प्रथम मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला खण्डवा श्री के.आर.कानूडे, राज्य स्तरीय सलाहकार श्री प्रषूनजी, जिला समन्वयक श्रीमती शीतसिंह, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री जनपद पंचायत, ब्लॉंक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिषन तथा चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं राजमिस्त्री उपस्थि रहें।
कार्यक्रम मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तोमर द्वारा उपस्थित सभी सहभागीयों को शासन से प्रदत्त लक्ष्यानुसार शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग हेतु समझाईष दी गई साथ ही उनके द्वारा आरटीजीएस से भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कानूडे द्वारा स्मार्ट विपेज के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विस्तार से चर्चा की जाकर निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया। राज्य जल एवं स्वच्छता मिषन भोपाल से कार्यक्रम मंे उपस्थित राज्य सलाहकार श्री प्रषून द्वारा शौचालयो के निर्माण एवं उसके उपयोग में जनसमूदाय के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया गया। श्री जयपालसिंह बिष्ट, सहायक यंत्री जनपद पंचायत पुनासा के द्वारा शौचालय निर्माण हेतु तकनिकी मार्गदर्षन को विस्तार से फिल्म प्रदर्षन के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में ग्राम पंचायत बडगांव गुर्जर एवं खेडी के सरपंच एवं ग्राम पंचायत अम्बापाट के सचिव के द्वारा भी अपने अनुभव सहभागीयों के साथ साझा किये गये। श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजमिस्त्रीयों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रमोद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती शीतलसिंह के द्वारा समस्त उपस्थित सहभागीयों का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment