AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 July 2015

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों के किनारे होगा पौधरोपण

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों के किनारे होगा पौधरोपण

खण्डवा 22 जुलाई,2015 - भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के ग्रीन इण्डिया मिशन को पूरा करने के उददेश्य से पौधरोपण के लिये बनाई गई रणनीति की सराहना की गई है। केन्द्र द्वारा अन्य राज्यो को भी मध्य प्रदेश की तरह मनरेगा कन्वर्जेंस से पौधरोपण के लिये रणनीति तैयार कर अमल मे लाने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मनरेगा कन्वर्जेंस से आगामी साल में 3.25 करोड़ अजिविका विकास मूलक पौधे रोपित किये जाने का प्रावधान किया गया है। इससे मनरेगा जॉबकार्डधारियो को काम मिलेगा और अजिविका विकास के साधन भी उपलब्ध होगें। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर ने बताया कि खण्डवा जिले में भी पौधरोपण संबंधित कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के 135 कि.मी. लम्बे मार्ग का चयन मनरेगा अंतर्गत पौधरोपण हेतु किया गया है। इस कार्ययोजना के तहत खण्डवा जनपद की 14 कि.मी. पुनासा की 23 कि.मी. पंधाना की 17 कि.मी., हरसूद की 19 कि.मी. छैंगावमाखन 24 कि.मी. व बलडी की 17 कि.मी. लम्बे प्रधानमंत्री सड़क का चिन्हांकन रोडसाईड पौधरोपण हेतु कर लिया गया है। ज्ञात हो की रोजगार गांरटी परिषद द्वारा मैदानी अमले को पौधरोपण की तकनीकी बारीकियो से अवगत कराने के लिये संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इन्दौर संभाग की कार्यशाला आगामी 3 अगस्त को इन्दौर में आयोजित की जावेगी जिसमें जिले एवं जनपद में पदस्थ मनरेगा के परियोजना अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, सीईओ जनपद पंचायत, सहा.परियोजना अधिकारी,सहा.कृषि उद्यानिकी के साथ-साथ वन विभाग उधानिकी विभाग व रेशम विभाग के अधिकारियो द्वारा भी सहभागिता की जावेगी। कार्यशाला में वृक्षारोपण के तकनिकी बारीकियो तथा वृक्षारोपण कार्य के अभियान को मूर्तरूप देने संबंधी प्रशिक्षण दिया जावेगा। सीईओ जिला पंचायत खण्डवा द्वारा समस्त संबंधित अमले को इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 
क्रमांक/132/848/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment