AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 July 2015

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया प्रषिक्षण

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया प्रषिक्षण

खण्डवा 28 जुलाई,2015 -  विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तर पर आईसीडीएस के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग केे ए.एन.एम. का संयुक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजेष गुप्ता भी उपस्थित थे। विष्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत विषय लीडर श्रीमती उषा अत्रे परियोजना अधिकारी एवं सुश्री प्रमिला पंवार काउन्सलर जिला चिकित्सालय खण्डवा द्वारा उपस्थिति पर्यवक्षक एवं ए.एन.एम. को  स्तनपान का महत्व, तरीको एवं लाभों से अवगत कराया गया । श्रीमती अत्रे द्वारा प्रजेन्टेषन के माध्यम से विष्व स्तनपान सप्ताह 2015 अंतर्गत आयोजित होने वाली 07 दिवसीय गतिविधियों को विस्तृत रूप से समझाया गया तथा आंगनवाडी स्तर पर होने वाली गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु आग्रह किया गया । सुश्री प्रमिला पंवार काउन्सलर जिला चिकित्सालय खण्डवा द्वारा बतलाया गया कि जन्म के एक घण्टे के अंदर षिषु को स्तनपान कराना चाहिए। स्तनपान के समय माताओं को होने वाली समस्याओं तथा उनके निदान के बारे मंे बतलाया गया । स्तनपान के समय माता तथा षिषु की पोजिषन कैसी रहे ताकि मॉ का दूध सीधे बच्चे के आहार नली से होते हुए पेट तक पहुंचे के बारे मंे बतलाया गया। तथा उपस्थिति पर्यवेक्षक एवं एएनएम के अन्य सवालों का समाधान किया गया ।   

No comments:

Post a Comment