AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 July 2015

सघन दस्त नियत्रंण पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों को हाथ धोने की विधि समझाई

सघन दस्त नियत्रंण पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों को हाथ धोने की विधि समझाई 


खण्डवा 28 जुलाई,2015 -  ग्राम आशापुर खालवा में कन्या परिसर में सुपरवाईजर मुकेश गौर व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अर्चना तिवारी द्वारा हाथ धोने की विधि छात्राओं को बताई गई तत्पश्चात् छात्राआंे द्वारा अन्य छात्राओं व शिक्षकों के सामने हाथ धोने की  विधि का प्रदर्शन कर किया गया । सुपरवाईजर गौर द्वारा दस्त नियत्रंण जानकारी व स्कूल में तथा अपने घरों में व अपने आस पास साफ-सफाई कैसे रखी जाए इस संबंध में बताया गया । इसी प्रकार जिले में अन्य शाालाओं में भी यह कार्यक्रम किया जा रहा है। 
साथ ही जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा घर-घर जाकर ओ.आर.एस. दिये जा रह है व दस्त नियत्रंण के पम्पलेट भी वितरित कर रह है । दस्त होने पर इसका उपयोग कैसा जाये इस हेतु जागरूक किया जा रहा है,  यदि घर परिवार में दस्त से पीडि़त जन्म से पांच वर्ष तक का कोई बच्चा मिलता है तो अतिरिक्त एक ओ.आर.एस. का पैकेट एवं 14 दिन तक जिंक टेबलेट दी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment