AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 July 2015

आंगनवाडी चलो अभियान के तहत बच्चों को पिलाया गया दूध

आंगनवाडी चलो अभियान के तहत बच्चों को पिलाया गया दूध
आंगनवाड़ी केन्द्रों में हुआ पौधरोपण



खण्डवा 15 जुलाई,2015 - जिले में आंगनवाड़ी चलो अभियान का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मीठा सुगंधित दूध पिलाया गया तथा आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के तहत पुनासा विकासखण्ड के ग्राम फेफरीमाल में विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर ने आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों को दूध पिलाया। इसी तरह छैगांव माखन में आयोजित कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर ने अभियान का शुभारंभ करते हुए लगभग 200 बच्चों को मीठा दूध पिलाया। यहां भी पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खालवा विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष ने बच्चों को दूध पिलाया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौध रोपण भी किया। इसी तरह ग्राम सिंगोट, सडि़यापानी व जसवाड़ी में सरपंचों ने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में मीठा सुगंधित दूध पिलाया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना हरसूद अंतर्गत आज आंगनवाडी चलो अभियान के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी खण्डवा श्री राजेष गुप्ता द्वारा हरसूद नगर पंचायत क्षेत्र की सेक्टर न.ं 4 सिंगाजी कालोनी क्र. 1 एवं एसबीआई कालोनी हरसूद एवं ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम सडियापानी  की सभी आंगनवाडी केन्द्रो का निरिक्षण किया गया। आंगनवाड़ी चलो अभियान के तहत गांव गांव में रैली एवं वृक्षारोपण एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। साथ ही आंगनवाडी चलो अभियान अंतर्गत परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा अत्रे द्वारा सेक्टर बरूड की आंगनवाडी केन्द्रो का निरिक्षण किया गया।
क्रमांक/106/822/2015/षर्मा 

No comments:

Post a Comment