AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 July 2015

मूर्ति विसर्जन के संबंध में दिशा निर्देश जारी

मूर्ति विसर्जन के संबंध में दिशा निर्देश जारी

खण्डवा 22 जुलाई,2015 - माननीय हरित अधिकरण के संदर्भित आदेश पत्र द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान जारी निर्देश केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मार्ग दर्शिका अनुसार कार्यवाही हेतु जारी कर दिए गए हैं। यह निर्देश  केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की वेबसाइट www-cpeb-nic-in तथा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट www-mppcb-nic-in पर उपलब्ध है। गणेश उत्सव व दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान मार्गदर्शिका एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप ही समस्त कार्यवाही सुनिश्चित एवं संपादित की जाना है जिसमें मूर्ति की ऊंचाई मानव कद 5-6 फीट से अधिक न हो। नागरिकों को सलाह दी गई है कि मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग बिल्कुल न किया जाए तथा ईको फ्रेन्डली मूर्ति निर्माण करना एवं मूर्ति सजावट में घातक रसायन,पेन्ट,वार्निश इत्यादि का उपयोग न किया जाए। मूर्तियों का विसर्जन नगर निगम, नगरपालिका तथा नगर पंचायत द्वारा निर्धारित स्थल या कुण्डों में किया जाए।
क्रमांक/134/850/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment