AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 July 2015

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत मीडिया कार्यषाला आयोजित

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत मीडिया कार्यषाला आयोजित

खण्डवा 28 जुलाई,2015 - विश्व स्तनपान सप्ताह 2015 के तहत आयोजित कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से मीडिया तथा स्वयं सेवी संस्थाओं की कार्यषाला का आयोजन किया गया । जिसमें आईसीडीएस परियोजना अधिकारी, तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से श्रीमती अनिता सिंग, श्री महेष भमौरे, श्रीमती दीपमाला सनावा, श्रीमती दीपमाला चौलकर एवं श्री विजय सनावा तथा पत्रकार श्री संजय चौहार एवं गोपाल गीते उपस्थित रहें । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेष कुमार गुप्ता द्वारा विष्व स्तनपान सप्ताह के दौरान 1 से 7 अगस्त 2015 तक आंगनवाडी स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के विषय में विस्तृत रूप से बतलाया गया तथा स्तनपान सप्ताह के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया प्रतिनिधियों से आगृह किया गया । 
जिला टीकाकरण अधिकारी श्री मुकेष खेडकर द्वारा मॉं के प्रथम दूध का महत्व बताते हुए ग्रामीण जनों में जागरूकता लाने हेतु मीडिया एवं स्वयं सेवी संस्थाओं की अहम भूमिका बताई गई तथा शासन की योजनाओं को अंतिम हितग्राही तक आपके सहयोग के बिना पहुंचाना कठिन कार्य है । उन्होंने मॉं के दूध की महत्ता का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु आग्रह किया गया । विषय लीडर श्रीमती उषा अत्रे परियोजना अधिकारी, श्रीमती सुनीति कनौजिया एवं श्रीमती शैलश्री चौरे द्वारा प्रजेन्टेषन के माध्यम से आंगनवाडी चलो अभियान के 7 दिवसीय गतिविधियों के बारे में बतलाते हुए स्तनपान का महत्व, तरीके, लाभ एवं स्तनपान न कराने से उससे होने वाली समस्याओं के बारे में बतलाया गया । सुश्री प्रमिला पंवार काउन्सलर जिला चिकित्सालय खण्डवा द्वारा कामकाजी महिलाओं हेतु स्तनपान में आ रही समस्याओं का समाधान करते हुए षिषु हेतु मॉ के दूध की व्यवस्था कैसे की जा सकती है के संबंध में बतलाया गया । 

No comments:

Post a Comment