AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 July 2015

गुरू पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रमों में गुलाल उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध

गुरू पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रमों में गुलाल उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध


खण्डवा 14 जुलाई,2015 - गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दादाजी धूनीवाले परिसर के आसपास आयोजित होने वाले धार्मिक जुलूसों में गुलाल उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले भण्डारों में गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री वितरित की जाए तथा इस दौरान धूनी में गीले व सड़े नारियल न चढ़ाएं जाये, यह सुनिष्चित किया जाएगा। यह निर्णय आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल तथा सीएसपी श्री अभिषेक दिवान सहित व दादाजी ट्रस्ट के ट्रस्टीगण भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि गुरू पूर्णिमा उत्सव के दौरान श्रृद्धालुओं के लिए आयोजित भण्डारों में  वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री में गुणवत्ता के साथ - साथ विविधता रहे तथा भण्डारे ऐसे स्थान पर आयोजित किए जाये, जहां पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो। सकरे रास्तों पर भण्डारा आयोजन की अनुमति नही दी जायेगी। बैठक में तय किया गया कि भण्डारे आयोजित करने के इच्छुक व्यक्तियों व संस्थाओं को भण्डारे आयोजन की सूचना एसडीएम खण्डवा के कार्यालय में देनी होगी। सभी भण्डारों में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री का सेम्पल रखा जाएगा तथा खाद्य विभाग एवं नगर निगम के अमले के माध्यम से भण्डारों में वितरित खाद्य सामग्री का परीक्षण भी कराया जायेगा। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए कि गुरू पूर्णिमा के दौरान 28 जुलाई से 1 अगस्त के बीच शहर में साफ-सफाई व रात्रि में प्रकाष व्यवस्था सुनिष्चित करें। गुरू पूर्णिमा पर्व के दौरान शहर में आवारा पषुओं पर रोक लगाने के लिए आवष्यक व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देष भी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने दिए। 
 बैठक में एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दादाजी धाम में की जाने वाली व्यवस्थाओं तथा दादाजी धाम के आसपास की यातायात व पार्किंग व्यवस्था तथा दर्षनार्थियों के लिए प्रवेष व निकास की व्यवस्थाओं संबंधी प्रजेन्टेषन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर वाहन पार्किंग इंदौर नाके पर अनाज मंडी में रहेगी। दादाजी धाम परिसर में प्रवेष व निकास की व्यवस्था वनवे रहेगी। बैठक में बताया गया कि गुरू पूर्णिमा पर्व के दौरान दादाजी धाम परिसर में 3 जनरेटर चालू रहेंगे तथा 24 केमरों के माध्यम से परिसर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी। गेट नम्बर 1 के सामने पुलिस का अस्थाई कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा। पर्व के दौरान दादाजी धाम परिसर में व्यवस्थाओं के संचालन के लिए 25 समितियों का गठन किया जा चुका है। दो बड़े स्क्रीन के माध्यम से दादाजी धाम के दर्षन की व्यवस्था भी की गई है। 

No comments:

Post a Comment