AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 July 2015

सभी धार्मिक पर्व शांति व आपसी सद्भाव से मनायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

सभी धार्मिक पर्व शांति व आपसी सद्भाव से मनायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 14 जुलाई,2015 -  आगामी दिनों में मनाये जाने वाले ईद उल फितर एवं अन्य धार्मिक पर्वो को शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देष्य से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नगारिकों से अपील की कि सभी धार्मिक पर्वो को आपसी सद्भाव एवं शांति पूर्वक मनाया जायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल तथा सीएसपी श्री अभिषेक दिवान सहित सभी धर्मो के प्रतिनिधि, समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों पर शहर में साफ सफाई कराने तथा स्ट्रीट लाईट सही कराने के लिए निर्देष दिए तथा कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवष्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराये जायें। उन्होंने निर्देष दिए कि ईद उल फितर से पूर्व डीजे एवं टेंट संचालकों की अलग से बैठक लेकर एसडीएम व सीएसपी स्तर पर उन्हें सड़क पर टेंट न लगाने की समझाईष दी जाये। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देष दिए गए कि त्यौहारों पर शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पषुओं पर भी रोक लगाई जाये।  

No comments:

Post a Comment