AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 July 2015

सघन दस्त नियत्रंण पखवाड़ा के अंतर्गत जन जागृति रैली आयोजित

सघन दस्त नियत्रंण पखवाड़ा के अंतर्गत जन जागृति रैली आयोजित 


खण्डवा 25 जुलाई,2015 -  शनिवार को सघन दस्त नियत्रंण पखवाड़ा 27 जुलाई से 8 अगस्त के तहत् जिला अस्पताल परिसर से जन जागृति रैली का आयोजन किया। रैली को सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने हरी झण्डी दिख कर रवाना किया। रैली में नर्सिंग छात्रायें, स्वास्थ्य कार्यकता, आशा द्वारा बैनर तख्तियां हाथ में लेकर तथा माईकिंग के माध्यम से आम जनों को दस्त से संबंधी  नारे लगाकर  जैसे- दस्त कहीं जान लेवा न हो जाये-तुरन्त ओआरएस जिंक पिलायें, जब होता है दस्त बच्चा होता है पस्त- ओआरएस और जिंक पिलाकर करें बच्चें को स्वस्थ, स्वच्छता को अपनाना -दस्त को दूर भगाना है, रखोगे साफ सफाई - दस्त न होगा भाई आदि संदेश दिया । रैली बॉम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पम्प से होकर वापस जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुई । रैली में डॉ. सुभाष जैन, डॉ. अरूद्ध कोशल, डॉ. शहरी नोडल अधिकारी डॉ. शरद हरणे, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, सिस्टर ट्यूटर आशा देशमुख,मधुर गर्ग आदि कर्मचारी स्टॉफ भी उपस्थित था । 
सघन दस्त नियत्रंण पखवाड़ा 27 जुलाई से 8 अगस्त 2015 के तहत् जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा घर-घर जाकर ओ.आर.एस. दिया जावेगा व दस्त रोग पर इसका उपयोग कैसा किया जाता है इस हेतु जागरूक किया जावेगा। साथ ही यदि घर परिवार में दस्त का कोई बच्चा पांच वर्ष का मिलता है तो अतिरिक्त एक ओ.आर.एस. का पैकेट एवं 14 दिन तक जिंक टेबलेट दी जायेगी। इस सघन दस्त पखवाड़े में ओ.आर.एस. के साथ ओ.आर.एस. घोल कैसा बनाया जाता है। इसकी जानकारी मैदानी कार्यकर्ताओं व्दारा दी जायेगी एवं साथ ही इससे संबंधित पम्पलेट भी वितरित किये जायेगे। साथ ही खाना खाने के पहले व सोच करने बाद हाथ धोने संबंधित जानकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में भी आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी जावेगी एवं दस्त रोग से बचाव संबंधी तरिके बताये जायेगे । 

No comments:

Post a Comment