AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 July 2015

राज्य प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच हुआ कार्य विभाजन

राज्य प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच हुआ कार्य विभाजन

खण्डवा 20 जुलाई,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ राज्य प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। जारी आदेष के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव को नगरीय निकाय से संबंधित कार्य सहित वरिष्ट लिपिक शाखा, जनसम्पर्क, धार्मिक एवं धर्मस्व, आवक जावक, बाल श्रमिक, बन्धक श्रमिक, सैनिक कल्याण, श्रम, रोगी कल्याण समिति, एन.आर.एच.एम., रेडक्रास, जनगणना, सहित विभिन्न शाखाओं का प्रभारी बनाया गया है। जिले में नव पदस्थ संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर को स्थापना, वित्त, नजारत, विभागीय जॉंच, सहायक अधीक्षक सामान्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन, संबंधी शाखाओं का प्रभारी बनाया गया है। 
डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल को षिकायत, जिला सर्तकता, लोक सेवा गारंटी, जन षिकायत निवारण, जनसुनवाई, आयोग से प्राप्त षिकायतों के निराकरण, मानवा अधिकार आयोग, ई-गर्वेनेंस, सिटीजन चार्टर, सूचना का अधिकार, अभिलेखागार, समाधान एक दिन मंे, प्रभारी मंत्री प्रकोष्ठ, रीडर व स्टेनो शाखा, व लायसेंस संबंधी शाखाओं का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को जिला राजस्व लेखापाल, तकाबी समाधान, सहायक अधीक्षक राजस्व, नजूल, कॉलोनी विकास शाखा, राहत शाखा तथा भू-अभिलेख, संबंधी शाखाओं का प्रभारी बनाया गया है।
क्रमांक/119/835/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment