AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 July 2015

20 करोड़ रू. तक टर्नओवर वाले व्यापारियों को मिलेगी डीम्ड एसेसमेंट की सुविधा

20 करोड़ रू. तक टर्नओवर वाले व्यापारियों को मिलेगी डीम्ड एसेसमेंट की सुविधा

खण्डवा 15 जुलाई,2015 - वाणिज्यकर विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2013-14 की अवधि के लिए 20 करोड़ रूपये तक टर्नओवर वाले व्यवसाईयों को डीम्ड ऐसेसमेंट की सुविधा दी जाएगी। संभागीय उपायुक्त वाणिज्यकर श्री डी.सी.करोडि़या ने बताया कि ऐसे व्यापारियों को निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘, ‘‘ख‘‘ एवं ‘‘ग‘‘ मंे आवेदन पत्र देना होगा। आवेदन प्राप्त होने पर ऐसे व्यवसाईयों का वर्ष 2013-14 के लिए वेट, केन्द्रीय विक्रयकर एवं प्रवेषकर अधिनियम के तहत कर निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदन का प्रारूप एवं अधिसूचना विक्रयकर विभाग की वेबसाईट mptax.mp.gov.in  पर उपलब्ध है। 
क्रमांक/100/816/2015/षर्मा 

No comments:

Post a Comment