AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 August 2014

राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित

राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित
पिछड़ा वर्ग के 100 विद्यार्थियों को मिलेगी निरूशुल्क कोचिंग
आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितम्बर

खण्डवा (27 अगस्त,2014) - राज्य शासन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आगामी राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के पात्र उम्मीदवारों से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये हैं। भोपाल स्थित पिछड़ा वर्ग राज्य-स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा चयनित 100 विद्यार्थी को निरूशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा। महिला एवं विकलांग अभ्यर्थियों सहित उम्मीदवारों का चयन स्नातक-स्तर पर प्राप्त अंक के आधार पर संकायवार मेरिट बनाकर नियमानुसार किया जायेगा। 
सितम्बर से प्रारंभ होकर अधिकतम छह माह की अवधि वाले प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण एवं आवास सुविधा निरूशुल्क होने के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को 350 रुपये मासिक की दर से शिष्यवृत्ति भी दी जायेगी। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र 9 सितम्बर, 2014 तक संचालक, पिछड़ा वर्ग राज्य-स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पुलिस रेडियो मुख्यालय के सामने, भदभदा रोड, भोपाल के पते पर 9 सितम्बर, 2014 तक स्वीकार किये जायेंगे।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की निरूशुल्क कोचिंग के लिये आवेदन करने वाले पिछड़ा वर्ग के आवेदक के अभिभावक एवं स्वयं की सभी स्रोतों से वार्षिक आय क्रीमीलेयर की सीमा (6 लाख रुपये) से अधिक न हो। आवेदक की अनिवार्य रूप से राज्य सेवा की आगामी प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना होगा और अधिकृत राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय, जाति एवं मूल-निवासी प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे। छात्रावास सुविधा स्थानीय प्रशिक्षणार्थियों को नहीं मिलेगी। वहीं कन्या छात्रावास में 10 महिला प्रशिक्षणार्थी को वरीयता के आधार पर प्रवेश मिलेगा। आवेदकों को आवेदन केन्द्र तक आने-जाने का किराया और अन्य व्यय स्वयं वहन करने होंगे।
क्रमांक/137/2014/1343/वर्मा

No comments:

Post a Comment