AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 24 August 2014

गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दम्पत्तियों को रियायती दर पर खाद्यान्न

गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दम्पत्तियों को रियायती दर पर खाद्यान्न

खण्डवा (25 अगस्त,2014) - प्रदेश में एक जनवरी, 2014 से गरीब वरिष्ठ एवं वृद्ध दम्पत्तियों को एक रुपये प्रति किलो की दर पर गेहूँ-चावल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन्हें प्रति राशन-कार्ड 20 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदाय की व्यवस्था की गई है।
पूर्व में जनवरी, 2013 से गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दम्पत्तियों को गुलाबी राशन-कार्ड जारी कर 2 रुपये प्रति किलो की दर पर गेहूँ एवं 3 रुपये प्रति किलो की दर पर चावल प्रदाय किया जा रहा था। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एक मार्च, 2014 से इस वर्ग के हितग्राही को प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में शामिल किया गया है।
क्रमांक/121/2014/1327/वर्मा

No comments:

Post a Comment