AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 August 2014

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया पुनासा की ग्राम पंचायतो का भ्रमण

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया पुनासा की ग्राम पंचायतो का भ्रमण
------
बैंक पहुचकर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना के 20 से अधिक हितग्राहियों को वितरित किये गये ऋण स्वीकृति पत्र
------
आंगनवाडी कार्यकर्ता व स्कूल शिक्षकों को दिये गये नोटिस
------



खण्डवा (29 अगस्त,2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा शुक्रवार 29 अगस्त को पुनासा जनपद की ग्राम पंचायतों मूंदी, बीड, सातमोहनी, पीपलकोटा, का भ्रमण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की बीड एवं मूंदी शाखाओं में जाकर 20 से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजनांतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। साथ ही हितग्राहियों को योजना के प्रावधानों की जानकारी भी दी गयी। ग्राम पंचायत सातमोहनी में आंगनवाडी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान आंगनवाडी मे कार्यकर्ता अनुपस्थित पायी गयी साथ ही ग्रोथ चार्ट, निरीक्षण रजिस्टर, एवं अन्य अभिलेख भी नही मिले जिसके कारण आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा मालवीय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये, प्राथमिक शाला में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी कये गये, सातमोहनी में श्री तोमर द्वारा पंच परमेश्वर मार्ग का निरीक्षण भी किया गया एवं नाली गहरी करने व पंचायत में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत पीपलकोटा मे मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन खेत सड़क संपर्क योजना के कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य में प्रगती लाने के निर्देश संबंधित उपयंत्री को दिये गये। 
ग्राम पंचायतों के भ्रमण के साथ ही सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत पुनासा के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। जनपद के निरीक्षण के दौरान मनरेगा अंतर्गत समय पर एफटीओ करने, एवं मस्टर जारी करने के निर्देश जनपद के साहायक लेखाधिकारी एवं अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पुनासा, सहायक यंत्री मनरेगा उपस्थित रहे।
   क्रमांक/155/2014/1363/वर्मा

No comments:

Post a Comment