AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 August 2014

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया आंगनवाडी केन्द्र, प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रांे व स्कूलों का निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया आंगनवाडी केन्द्र, प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रांे व स्कूलों का निरीक्षण
आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं अनुपस्थित शिक्षक को नोटिस जारी किये गये 



खण्डवा (22 अगस्त, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा शुक्रवार 22 अगस्त को खण्डवा एवं छैगांवमाखन जनपद की ग्राम पंचायतों का भ्रमण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.सी.पनीका के साथ किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वरा ग्राम पंचायत रोशिया, चिचगोहन, अत्तर, कांकरिया, कालमुखी आदि का भ्रमण कर आंगनवाडी केन्द्रों, शालाओं एवं प्राथमिक व उपस्वास्थ केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 
रोशिया आंगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के वजन लेने व बांह का माप लेने में भी त्रुटी पायी गयी जिस कारण कार्यकर्ता आशा मिश्रा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये। चिचगोहन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी रजिस्टर, प्रसव केन्द्र, निःशुल्क औषधी वितरण केन्द्र, दवा स्टॉक, व औषधियों के रखरखाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत अत्तर में आंगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ग्रोथ चार्ट गलत भरा पाया गया साथ ही सुपरवाईजर श्रीमति सोनी के निरीक्षण कम पाये गये जिस कारण सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत कांकरिया की आंगनवाडी में मात्र 2 बच्चे उपस्थित पाये गये जिस कारण सीईओ जिला पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही उक्त आंगनवाडी केन्द्र पर दिये गये इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन को संचालित करवाकर भी देखा गया। आंगनवाडी केन्द्र पर सुपरवाईजर के भ्रमण कम पाये गये। कांकरिया में मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण के दौरान भोजन किचन शेड से अन्यत्र बनना पाया गया जिस कारण मध्यान्ह भोजन से संबंधित कालिका स्व सहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत कालमुखी में उपास्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत चिचगोहन के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण किया गया एवं कक्षा 12वीं, 11वीं एवं 9वीं में कक्षाएं ली विद्यालय में शिक्षक अजीत तिग्गा बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये अतः इन्हे  कारण बाताओ सूचना  पत्र जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा शिक्षकों को पढाई में सुधार लाने व समय पर विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये।
  क्रमांक/109/2014/1316/वर्मा

No comments:

Post a Comment