AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 August 2014

शिक्षक दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम मंे जिले का हर विद्यार्थी हर विद्यालय हो शामिल

शिक्षक दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम मंे जिले का हर विद्यार्थी हर विद्यालय हो शामिल
तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने दिए निर्देश
------
32 बड़े आयोजन स्थलों के एसडीएम को अवलोकन करने के भी दिए आदेश
------
ग्राम मास्टर प्लान पर सोमवार को दे प्रजेन्टेशन, पूणतः प्रमाण पत्र  एकत्र करने के लिए अभियान चलाने के डीपीओ को दिए निर्देश
------
नगर निगम को राजीव आवास बनाने के लिए चीरा खदान मंे जमीन बैठक में ही कि आवंटित
------
हर 15 दिनों में अपने क्षेत्र के रेड झोन चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करें तहसीलदार एवं सीईओ जनपद
------
राजस्व अधिकारियों एवं जनपद सीईओ की ली क्लास पूछा क्या है रेड झोन ?
और एमसीटीएस के बारे में बताए ?
------
कब तक बटेंगी 6 हजार पात्रता पर्ची ? बताए डीएसओ
------
सितम्बर में उच्च शिक्षा ऋण वितरण का लक्ष्य पूर्ण करे - एलडीएम को दिए निर्देेेश






खण्डवा (30 अगस्त,2014) - शनिवार को कलेक्टर महेश अग्रवाल ने आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर हुई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने इन्दौर मंे आयोजित होने वाली कलेक्टर कॉन्फ्रेस के एण्जेडे के अनुरूप संबंधित विभागों से भी दी गई जानकारी की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। चार घंटे से अधिक चली बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पृथक - पृथक समीक्षा की। 
शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो हर विद्यार्थी, हर विद्यालय -  बैठक के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम जिसके अंतर्गत प्रदेश के समस्त शालाओं में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण होना है, उसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग यह सुनिश्चित करे की इस विशेष कार्यक्रम आयोजन जिले में गरिमा पूर्ण रूप से हो व जिले का हर विद्यालय हर विद्यार्थी इसमें शामिल हो। इसके लिए विस्तृत आदेश एवं निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने - 
§ जिले के 32 ऐसे आयोजन स्थलों जहॉं पर एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदर्शित करना है। वहा पर बैठक क्षमता एवं अन्य व्यवस्था की स्थलवार रिपोर्टिंग प्रस्तुत करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी बैठक आयोजित कर प्रोजेक्टर का आकार, विद्यार्थीयों की संख्या, विद्यार्थीयों को आयोजन स्थल तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की समीक्षा कर जानकारी दे। 
§ सभी एसडीएम उनके राजस्व अनुभाग से संबधित 32 आयोजन स्थलों का निरीक्षण करे। 
§ जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्यो की बैठक लेकर सूक्ष्मता से तैयारियों की समीक्षा करे। साथ ही शहरीय क्षेत्र में शासकीय स्कूलों और प्रायवेट स्कूलों की पृथक-पृथक बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दे। 
§ वही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के समस्त सीईओ जनपदों को निर्देश दिए की उनके विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों को दिए गए एलसीडी टीवी के माध्यम से भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाए। इसके पूर्व सभी सीईओ जनपद यह सुनिश्चित कर ले की एलसीडी चालू हालत में रहे। साथ ही उसमें डिस्क कनेक्शन भी हो।
§ इसलिए 5 सितम्बर के पूर्व ही इसका परीक्षण कर लें।
§ कार्यक्रम के सार्थक आयोजन के लिए जिले की समस्त 1297 आयोजन स्थलों पर कम से कम दो-दो कर्मचारियों की डूयूटी नामजद रूप से लगाई जाए। इसमें यह सुनिश्चित करे की संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और रोजगार सहायक की अलग-अलग स्थानों पर डूयूटी लगाई जाए। 
§ साथ ही संबंधित शिक्षक एवं सचिव जिले के ऐसे 560 आयोजन स्थल जहॉं पर शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से टेलीवीजन की व्यवस्था करनी है। वहा आपसी समन्वय स्थापित कर जिस घर में टीवी हो उनसे सम्पर्क कर उनके घर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संबंधित ग्राम के विद्यार्थीयांे को दिखाए। 
§ साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि हमारी एक भी लोकेशन नही छूटनी चाहिए। और प्रयास यह करना चाहिए की हम विद्यार्थीयों को कम टेलीवीजन को अधिक ट्रांसर्पोट करे। 
महज आय प्रमाण पत्र के कारण आवेदन न लोटाए एसडीएम - कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित बैठक में श्री महेश अग्रवाल ने अभियान के रूप में लोकसेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत जिले में बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों की प्रगति की भी समीक्षा की। जिसमंे उन्होंने स्पष्ट करते हुए सभी एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र के कारण आवेदन न लोटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि लोकसेवा प्रबंधन विभाग इस कार्य में बतोर खिडकी हमारा कार्य कर रहा है। मूलरूप से यह कार्य हमारा है इसके लिए सभी एसडीएम कार्य में तेजी लाए। जाति प्रमाण पत्र जारी करे। साथ ही लोकसेवा केन्द्रों पर जाकर यह भी मॉनीटरिंग करे की तैयार जाति प्रमाण पत्र वितरित हुआ की नही। उल्लेखनीय है कि अबतक जिले के लोकसेवा केन्द्रों में 9 हजार जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पंजीकृत हुए है। जिनमें से 1128 प्रमाण पत्र जारी हुए है। 
ग्राम मास्टर प्लान पर सोमवार को दे प्रजेन्टेशन, सीसी एकत्र करने के लिए चलाए अभियान - इसके साथ ही समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से ग्राम मास्टर प्लान की प्रोग्रेस कि भी समीक्षा की। जिस पर उन्होंने इस कार्य का तिथिवार कलेंडर बनवाने के साथ ही सोमवार को समय-सीमा की बैठक मंे ग्राम मास्टर प्लान से संबंधित पॉवर पाईंट प्रजेन्टेशन करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री अग्रवाल ने डीपीओ से जनभागीदारी, विधायक निधि, सासंद निधि एवं अन्य मदों से हो रहे निर्माण कार्यो की प्रगति कि भी समीक्षा की। जिसपर कई कार्यो का अपूर्ण होना बताया गया। इस पर उन्होंने अपूर्ण होने का कारण जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी से पूछा। जिस पर जानकारी देते हुए बताया गया की पूर्णतः प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के कारण बहुत से कार्य अभी भी अपूर्ण की श्रेणी में है। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने डीपीओ को सभी अपूर्ण कार्यो की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने और सीसी (पूर्णतः प्रमाण पत्र) एकत्र करने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। 
नगर निगम को राजीव आवास बनाने के लिए चीराखदान मंे जमीन बैठक में ही कि आवंटित -  समीक्षा बैठक के दौरान लंबे समय से लंबित चीराखदान में राजीव आवास भवन निमार्ण के लिए नगर निगम को आवंटित कि जाने वाली भूमि के प्रकरण की समीक्षा करते हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मीटिंग में ही रीडर को बुलाकर राजीव आवास निर्माण के लिए चीराखदान की भूमि नगर निगम को आवंटित करने के आदेश दिए। उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर शासकीय भूमि है। उनका नजरी नक्शा बना ले ताकि विभिन्न विभागों को शासकीय प्रयोजनों से भूमि आवंटित करने पर व्यवस्थित लेआउट के साथ उन्हें भूमि आवंटित की जा सके। 
राजस्व अधिकारियों एवं जनपद सीईओ की ली क्लास पूछा क्या है रेड झोन ? और एमसीटीएस के बारे में बताए ? - बैठक में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों और जनपद सीईओ की क्लास भी ली। अपनी क्लास में उन्होंने अधिकारियों से पूछा की रेड झोन क्या है ? जिसपर पूर्व में सभी राजस्व अधिकारी एवं सीईओ जनपदों ने अनभिज्ञता जाहीर की।  बाद में एसडीएम पंधाना ने इसका सही जवाब दिया। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उनकी प्रशंसा की। वही अपनी कक्षा में उन्होंने अधिकारियों से एमसीटीएस के बारे में बताए ? यह प्रश्न भी पूछा। जिसका जवाब  उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों एवं सीईओ जनपद नही दे पाए। बाद मंे तहसीलदार खण्डवा ने आधा अधूरा जवाब दिया। इस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दोनों ही विषयों पर संक्षिप्त एवं महत्वपूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीएमएचओ ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं सीईओ जनपदो को रेड झोन और एमसीटीएस के बारे में जानकारी दी। 
हर 15 दिनों में अपने क्षेत्र के रेड झोन चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करें तहसीलदार एवं सीईओ जनपद - एमसीटीएस और रेड झोन पर क्लास लगने के बाद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने सभी संबंधित नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों और सीईओ जनपदो को अपने क्षेत्र में रेड झोन के अंतर्गत चिन्हित 85 आंगनवाड़ी केन्द्रों का प्रत्येक 15 दिनों में निरीक्षण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि यह अधिकारी अपने क्षेत्रों में संचालित पोषण पुर्नावास केन्द्रों का भी 15 दिनों में निरीक्षण करे। यह रिपोर्ट प्राप्त करें की सभी बेड भरे है या खाली। 
कब तक बटेंगी 6 हजार पात्रता पर्ची, - इसके साथ ही बैठक में पात्रता पर्ची वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से लंबित वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के अंतर्गत जिले में 40 हजार से कुछ अधिक लोगों को पात्रता पर्ची वितरित होनी थी। तो अब तक महज 34 हजार 529 लोगों को ही क्यों वितरित हो पाई है। शेष रहे तकरीबन 6 हजार लोगों को पात्रता पर्ची कब तक बटेंगी। इसके लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को फील्ड में बेहतर काम लेने के निर्देश भी उन्होंने दिए। साथ ही सभी सीईओ जनपदों को भी सचिवों के द्वारा पात्रता पर्ची वितरित करने आदेश दिए। 
सितम्बर में उच्च शिक्षा ऋण वितरण का लक्ष्य पूर्ण करे -  बैठक में उच्च शिक्षा ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए अब तक लक्ष्य पूरा न करने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को सितम्बर माह में शिविर आयोजित कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही महाविद्यालयों में जाकर छात्रों के मध्य इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के आदेश भी दिए।
ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा -  साथ ही कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिसमंे उन्होंने मनरेगा योजना की निर्धारित ग्रेडिंग के आधार पर जनपदवार प्रगति जानी। जिस पर जनपदो में जारी मस्टर, शून्य उपस्थिति के मस्टर, अकाउन्ट फ्रोजन स्टेट्स, कार्य पूर्णतः एवं व्यय के आधार पर समीक्षा करते हुए जीरो एटेंडेन्स मस्टर रोल की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी सीईओ जनपदो को इसकी संख्या नही बढने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि यदि ऐसे मस्टर रोल की संख्या बडी तो एक-एक मस्टर रोल का कारण बताना होगा। कार्य में उदासीनता बरतने पर संबंधित सचिव एवं उपयंत्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। 
समीक्षा के दौरान खण्डवा एवं बलड़ी जनपद की प्रगति कम पाई गई इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, इन्दरा आवास योजना, मुख्यमंत्री अन्त्योदय आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, आदि की समीक्षा भी की गई एवं सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को योजना के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश उन्होंने दिये।
48 घंटे मंे हो आरबीसी के प्रकरणों की राहत राशि का वितरण - राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया की राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं आरबीसी के अंतर्गत मृत्यु, अप्रिय घटना, सर्पदंश के प्रकरणों मंे प्रभावित परिवार को 48 घंटे के अंदर सहायता राशि का वितरण हो जाए। सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि बैंक रिकवरी साटवेयर का यूजर आईडी पासवर्ड भी सभी संबंधित राजस्व अधिकारी ले लें एवं अपनी-अपनी रिकवरी कर साटवेयर मंे एन्ट्री कराए।
    क्रमांक/157/2014/1365/वर्मा

No comments:

Post a Comment