AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 August 2014

फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरतार

फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरतार

खण्डवा (21 अगस्त,2014) - दिनांक 30 जुलाई को थाना मोघटराड क्षेत्रान्तर्गत फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्री अमर यादव, अध्यक्ष नगर निगम खण्डवा के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार कर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक फोटो अपलोड किये गये। उक्त घटना के संबंध में फरियादी श्री अमर यादव पिता श्री हुकुमचंद यादव निवासी कल्लनगंज खण्डवा की रिपोर्ट पर थाना मोघटरोड पर अप.क्रं. 448/14 धारा 253 क, 295 क भादवि एवं 66क आईटी एक्ट 2000 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
  उक्त फर्जी फेसबुक प्रोफाईल पर धार्मिक भावनाओं के आहत होने वाले फोटो अपलोड होते ही नगर में तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हुई तथा असामाजिक तत्वों द्वारा आक्रोश की आड़ में हिंसक गतिविधियॉं कारित की जिसकी परिणति हत्या, कर्यू आदि दुःखद घटनाक्रमों में हुई।
पुलिस द्वारा टीम भावना से व्यावसायिक दक्षतपूर्ण अनुसंधान कर विभिनन फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाले मानसिक रूप से विचलित युवक नितेश पिता नरेन्द्र 20 वर्ष निवासी खण्डवा को गिरतार किया गया है। युवक खण्डवा के स्थानीय कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है तथा युवक द्वारा पीजीडीसीए डिप्लोमा भी कारित किया गया है।
  अद्यतन अनुसंधान में युवक का मानसिक रूप से विचलित होना परिलक्षित हुआ है। अध्ययन मंे साधारण आरोपी युवक को कम्प्यूटर व इंटरनेट के उपयोग में दक्षता हासिल थी। लगभग 6़ माह पूर्व युवक के भाई ने कतिपय कारणों से आत्महत्या कर ली थी। भाई की मृत्यू के पश्चात युवक अत्यन्त विचलित रहने लगा तथा उभय समुदायों के भिन्न-भिन्न युवकों से दिवंगत भाई/युवक का विवाद हुआ था, उनसे नितेश बदला लेने की सोचता रहता था तथा इंटरनेट के माध्यम से युव द्वारा संबंधितों के आईडी हैक कर पासवर्ड क्रेक कर फर्जी प्रोफाईल तैयार कर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड कर देता था। वर्तमान घटनाक्रम की परिणति भी युवक की इस विकृत मानसिकता के चलते हुई। अभी तक की पूछताछ में युवक ने इसके अलावा दिनांक 2 जुलाई 2014 को नावेद की आईडी हैक कर हिन्दू धर्म की भावना को आहत करने वाला फोटो अपलोड करना, दिनांक 19 जुलाई को युवक नितेश के अनुराग सोनी की आईडी हैक कर आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करना, दिनांक 30 जुलाई 2014 को आरोपी युवक द्वारा अल्ताफ अब्बासी की आईडी हैक कर अमर यादव की फोटोपेस्ट कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना, दिनांक 01 अगस्त 2014 को अप्पू उर्फ सागर वर्मा की आईडी हैक कर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना स्वीकारा है। युवक से विभिन्न अन्वेषण टीम सतत् पूछताछ कर रही है। 
वर्तमान घटनाक्रम के अनुसंधान में तकनीकी सहयोग अपरिहार्य था इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर की क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय की विभिन्न तकनीकी शाखाओं का निर्णायक सहयोग रहा।
क्रमांक/100/2014/1307/वर्मा

No comments:

Post a Comment