AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 August 2014

दिए गए ऋण का हो सार्थक उपयोग, यही हमार कर्त्तव्य - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल

दिए गए ऋण का हो सार्थक उपयोग, यही हमार कर्त्तव्य -
कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल
वृहद ऋण शिविर सम्पन्न विभिन्न योजना अंतर्गत तेराह करोड़ रूपये का किया गया ऋण वितरण





खण्डवा (25 अगस्त,2014) - बैंक के कार्य में वित्तीय साक्षरता अनिवार्य है। हमें ऋण लेने से पहले ऋण के नियमो व शर्तो का ज्ञान होना आवश्यक है। हितग्राही समय पर ऋण की अदायगी करे जिससे हितग्राही और बैंक दोनो को असुविधा का सामना न करना पड़े. उक्त बातें गौरीकुंज सभागृह में आयोजित वृहद ऋण शिविर में श्री एम के अग्रवाल, कलेक्टर जिला खण्डवा ने कहीं एवं बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा किसानों के हितों के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की. श्री सुरेष कुमार वर्मा आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया खण्डवा द्वारा षासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में षिविर को बताया गया एवं आष्वस्त किया गया कि बैंक ऑफ इडिया जिले का अग्रणी बैंक होने के नाते किसानों को समय समय पर उपलब्ध समस्त योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को उपलब्ध कराता रहेगा। 

बैंक ऑफ इडिया के उप आंचलिक प्रबंधक श्री एस बी रॉय द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं किसान किस तरह से बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले सके इस पर प्रकाष डाला. षिविर में उपस्थित अन्य विषिष्ठि वक्ताओं श्री ओ पी चौरे, उपनिदेषक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, खण्डवा, श्री मनोज पाटिल, जिला विकास प्रबंधक,नाबार्ड, श्री राजेन्द्र जोषी, एपीओ जिला पंचायत खण्डवा एवं श्री एस के कराहे, जिला प्रबंधक, दुग्ध संघ, खण्डवा द्वारा भी षिविर में उपस्थित किसानों को संबोधित किया गया.

ऋण शिविर में 13 करोड़़ से अधिक राशि के ऋण का हुआ वितरण -
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री टी ए खान से प्राप्त जानकारी अनुसार वृहद ऋण शिविर में जिले में कार्यरत बैंक ऑफ इण्डिया की 23 शाखाओ द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत हितग्राहियो के ऋण प्रकरणो को 1016 हितग्राहियो को 2108 लाख से अधिक राशि स्वीकृत की गई तथा 726 हितग्राहियों को 1309 लाख से अधिक की राषि का वितरण किया गया। जिसमें मुख्यतः - 
§ किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 158 हितग्राहियो को 391.96 लाख के प्रकरण स्वीकृत कर 136 हितग्राहियो को 277.71 लाख की राशि का वितरण, 
§ कृषि ऋण के तहत 48 हितग्राहियो के 121.60 लाख से अधिक के प्रकरण स्वीकृत कर, 46 हितग्राहियो को 59.70 लाख से अधिक राशि का वितरण,
§ मुख्यमंत्री आवास ऋण योजना के तहत 728 हितग्राहियों को 728लाख के प्रकरण स्वीकृत कर 474 हितग्राहियों को 474 लाख राषि का वितरण, 
§ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 07 हितग्राहियो केा 05 लाख के प्रकरण स्वीकृत कर 07 हितग्राहियो को 05 लाख की राशि का वितरण किया गया। 

   क्रमांक/126/2014/1332/वर्मा

No comments:

Post a Comment