AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 12 August 2014

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के लिये परिवार की वार्षिक आय 3 से 4 लाख हुई

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के लिये परिवार की वार्षिक आय 3 से 4 लाख हुई

खण्डवा (12 अगस्त,2014) - अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये की गई है।
विभाग ने प्रशिक्षण केन्द्रों में नवीन पाठ्यक्रमों की स्वीकृति के कारण प्रति संस्था 75 सीट के स्थान पर 150 सीट निर्धारित की है। स्वीकृत 150 सीट में से 50 प्रतिशत सीट अर्थात 75 सीट महिला प्रशिक्षणार्थी के लिये आरक्षित की गई हैं। अनुसूचित कल्याण विभाग ने 250 रुपये शिष्यवृत्ति के स्थान पर निर्वाह भत्ता दिये जाने के संबंध में भी संशोधन किया है। गैर-छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र में 250 रुपये शिष्यवृत्ति के स्थान पर 500 रुपये प्रतिमाह एवं छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियों को 1200 रुपये प्रतिमाह निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र में सीट वृद्धि वर्ष 2015-16 से प्रभावशील होगी।
क्रमांक/64/2014/1270/वर्मा

No comments:

Post a Comment