AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 13 August 2014

मनरेगा के कार्यो में लापरवाही बरतने पर एक उपयंत्री की दो वेतनवृद्धि रोकी

मनरेगा के कार्यो में लापरवाही बरतने पर एक उपयंत्री की दो वेतनवृद्धि रोकी
सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने दिए आदेश
वहीं कार्य में उदासीनता बरतने पर जिले के 37 उपयंत्रियों को शोकाज नोटिस किए जारी

खण्डवा (13 अगस्त,2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा मंगलवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला पंचायत सभागृह में आयोजित बैठक में श्री तोमर ने उपयंत्रीवार समीक्षा की। जिसमें मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान पंधाना में पदस्थ उपयंत्री प्रवीण वर्मा की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर  उनकी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिेय गये। वही  मनरेगा के प्रगतिरत कार्यो की डिटेल प्रोजेक्ट रिर्पोट समय पर एमआईएस में प्रविष्ठ नही करने पर जिले के 37 उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश भी सीईओ जिला पंचयात श्री तोमर ने दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी उपयंत्रियों को आगामी तीन दिनों में एमआईएस की पूर्ण प्रविष्ठि कराने के स्पष्ट आदेश भी दिए। 
समीक्षा बैठक में मनरेगा के अतिरिक्त बीआरजीएफ योजना, पंचपरमेश्वर योजना, किचनशेड, व मर्यादा अभियान के निर्माण कार्यो की भी समीक्षा सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गईं।  जिस पर अधूरे कार्यो को समय पर पूर्ण करने एवं पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाणपत्र कैंप के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिये गये। मर्यादा अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण की प्रगति कम होने से संबंधित उपयंत्रियों पर नाराजगी व्यक्त की गयी। बैठक में सभी उपयंत्रियों को आगामी पन्द्रह दिवस में मनरेगा की सी.सी एवं डी0पी0आर फ्रीज करने के लक्ष्य दिये गये। साथ ही समीक्षा बैठक में लक्ष्य प्राप्ति नही करने पर उपयंत्रियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात भी सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने  कही । 
बैठक में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी, डी0के0दशोरे,
सुमन शुक्ला, एसआरडीएम राजेनद्र डोडवे एवं सभी जनपदों के सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थि रहे।
क्रमांक/67/2014/1272/वर्मा

No comments:

Post a Comment