AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 August 2014

कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने ममता रथ किया अवलोकन

कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने ममता रथ किया अवलोकन 



खण्डवा (30 अगस्त,2014) - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने ममता रथ का अवलोकन किया । अब एक सितम्बर सेे सभी विकास खण्ड के ग्रामों में ममता रथ के माध्यम ग्रामीण जनता को  स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर जागरूकता करने के साथ ही आवश्यक अनुसार औषधि भी प्रदाय की जायेगी ।  फिल्म के माध्यम से स्वास्थ्य की संदेश एवं जानकारी दी जायेगी । 
स्वास्थ्य पर आधारित 12 व्यवहर परिवर्तन का संदेश ममता रथ से आडियो विडियो के माध्यम से प्रसारित एवं प्रदर्शित किया जाएगा ।  गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीयन एवं प्रसव पूर्व जांच, आयरन गोली का सेवन, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान कर उच्च स्वास्थ्य संस्था तक पहुंचाना, एम.टी.पी. सुरक्षित गर्भपात, प्रसव उपरान्त देखभाल कराना ।  
पंचरत-शिशु स्वास्थ्य जन्म के तुरन्त बाद नवजात शिशु को स्तनपान कराना, उसकी देखभाल करना, नियमित टीकाकरण और दस्त प्रबंधन आदि ध्यान दिया जाना। 
प्रेरणा अभियान- परिवार कल्याण के अस्थायी निरोध ओरल पिल्स, कॉपर-टी व स्थायी साधनों में महिला पुरूष नसबंदी का उपयोग कर्ताओं में वृद्धि करना, दो बच्चों के बीच अंतर रखने एवं दो बच्चे ही अच्छे व बेटी बचाव का संदेश ग्रामीणों को दिया जायेगा। आस्था के तहत् कुष्ठ, मलेरिया, अंधत्व, क्षय रोगों की जानकारी व उनके बचाव के उपाय बताये जायेगे । तंरग के अंतर्गत किशोर किशोरी के स्वास्थ्य संबंधी चर्चा  कर बाल विवाह रोकना, आयरन की गोलियों का सेवन व स्वास्थ्य संबंधी समस्या संबंधी संवाद एवं परिचर्चा की जायेगी । 
   क्रमांक/160/2014/1368/वर्मा

No comments:

Post a Comment