AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 August 2014

उषा किरण योजना अंतर्गत कार्यशाला सम्पन्न

उषा किरण योजना अंतर्गत कार्यशाला सम्पन्न




खण्डवा (28 अगस्त,2014) -कार्यालय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, जिला खण्डवा द्वारा महिलाओं की घरेलू हिंसा के विरूद्ध सुरक्षा और सहायता संबंधी ‘‘उषा किरण योजना’’ अंतर्गत बुधवार 27 अगस्त को स्थानीय लायंस क्लिनिक हॉल, मेन हास्पिटल के सामने खण्डवा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में विभागीय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमति रीता नाथ, विभागीय कर्मचारियों, क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं एवं क्षेत्रीय महिलाओं के अतिरिक्त विशेष अतिथियों में श्री रविंद्र झंवर, एडवोकेट, श्रीमति वैशाली भावसार, निर्भया टीम (पुलिस विभाग), श्रीमति अनीता सिंह, अध्यक्ष ;ैम्म्क्द्ध संस्था, श्रीमति वीणा सोनी, अध्यक्ष ‘‘वीणा लोक कला मंडल’’ खण्डवा, लायनेस क्लब  अध्यक्षा, श्रीमति मधु शेलार, सचिव एवं प्राचार्या, सूरजकुण्ड हा.से. स्कूल, श्रीमति मीनाक्षी शुक्ला आदि उपस्थित हुए । 
कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट श्री झंवर साहब के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके उपरान्त सर्वप्रथम जिला अधिकारी, श्रीमति नाथ के द्वारा उपस्थित महिलाओं में से वयोवृद्ध महिला, श्रीमति चंद्रावती पगारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । उपस्थित जनों के स्वागत् कार्यक्रम उपरान्त सर्वप्रथम, श्रीमति रीता नाथ के द्वारा उषा किरण योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनों को अवगत् कराया । घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी आमंत्रित एडवोकेट, श्री झंवर के द्वारा एवं घरेलू हिंसा प्रकरणों में पुलिस की भूमिका विषय पर श्रीमति वैशाली भावसार के द्वारा उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई । सीड संस्था की अध्यक्षा, श्रीमति अनिता सिंह के द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता एवं उसमें उनकी संस्था द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में बतलाया गया । इसी क्रम में श्रीमति वीणा सोनी एवं अन्य आगन्तुक अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया । आगन्तुकों के संबोधन उपरान्त उपस्थित महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा पर पुलिस की भूमिका के संबंध में श्रीमति भावसार से विभिन्न प्रश्न किये गये, जिनका श्रीमति भावसार के द्वारा समाधानकारी उत्तर दिया गया । 
कार्यक्रम का संचालन श्री बृजराज शर्मा, संरक्षण अधिकारी, आईसीपीएस के द्वारा किया गया । कार्यक्रम आयोजन में विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्था ‘‘सोसायटी फार एज्युकेशन एंड एन्वायरमेंटल डेव्हलपमेंट ;ैम्म्क्द्ध’’ खण्डवा के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । 
  क्रमांक/150/2014/1356/वर्मा

No comments:

Post a Comment