AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 August 2014

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न


जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्नअधयक्ष श्री तोमर द्वारा दिया गया विभागों को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुधारने व प्रगति लाने के निर्देश
बीआरजीएफ योजनांतर्गत वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया
बैठक के उपरांत जिला पंचायत सदस्यों व अधिकारियों के समक्ष किया गया ई0वी0एम मशीन का प्रदर्शन

खंडवा (14 अगस्त,2014) - जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मांधाता विधायक लोकेन्द्रसिंह तोमर, पंधाना योगिता नवलसिंह बोरकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पूनम गुर्जर, समस्त जिला पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने, स्वास्थ्य विभाग को मैदानी अमले की उपस्थिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा पूर्व की समस्त स्वरोजगार योजनाओं को समाहित करते हुये शासन द्वारा बनाई गई नवीन तीन स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गयी अध्यक्ष जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा वन विभाग को जिला वन समिति की बैठक समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्यो में प्रगति लाने व महिला बाल विकास विभाग को आंगनवाडि़यों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने व पोषण आहार में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के उपरांत कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के कार्यो की समीक्षा की गई। पंधाना विधायक द्वारा कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग   के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभाग द्वारा वितरित किये जाने वाले कृषि उपकरणों के वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। इस दौरान विभाग द्वारा बुआई, उपज, बीज वितरण, उर्वरक उपलब्धता, दवा उपलब्धता की जानकारी का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही बताया गया कि उर्वरक एवं बीज अमानक पाये जाने पर संबंधित संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। अन्य सभी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं उपलब्धियों का ब्यौरा साधारण सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान बीआरजीएफ योजना अंतर्गत की वर्ष 2014-15 की 30.51 करोड रूपये की प्रस्तावित कार्ययोजना का अनुमोदन साधारण सभा द्वारा किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले निर्वाचन के संबंध में ईवीएम मशीनों के संचालन का प्रदर्शन साधारण सभा के सक्षम राज्य निर्वाचन आयोग के चिन्हित प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। 
 क्रमांक/80/2014/1287/वर्मा

No comments:

Post a Comment