AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 August 2014

जिले में आयोजित होगें 15 विशेष मतदाता केम्प 3 विशेष मतदाता केम्प के स्थान में संशोधन

जिले में आयोजित होगें 15 विशेष मतदाता केम्प
3 विशेष मतदाता केम्प के स्थान में संशोधन

खण्डवा (27 अगस्त,2014) - जिले में 1 जनवरी 2015 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। जिसके अंतर्गत जिले में माह अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर माह में 15 विशेष मतदाता शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इन विशेष शिविरों का उद्देश्य नवीन मतदाता परिचय पत्र तैयार करना, त्रुटिसुधार कर प्रदान करना, डुप्लीकेट कलर लेमिनेटेड परिचय पत्र तैयार कर उसी दिन वितरण की कार्यवाही करना एवं कैम्प परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को मतदाता परिचय पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान करना है।
जिनमें पूर्व मंे जारी शिविरों के केलेण्डर में आंशिक संशोधन करते हुए तीन विशेष मतदाता शिविरों के स्थान में परिवर्तन किया गया है। जिसमें -
§ 28 अगस्त को पूर्व में नगर पालिका परिसर पुनासा में आयोजित होने वाला मतदाता सहायता शिविर, अब 28 अगस्त को ही नगर पंचायत परिसर मूंदी में आयोजित होगा।
§ वही 29 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय खालवा में आयोजित होने वाला विशेष मतदाता सहायता शिविर, अब 29 अगस्त को ही जनपद पंचायत खालवा परिसर में आयोजित होगा।
§ वही 17 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय पुनासा में आयोजित होने वाला विशेष मतदात सहायता शिविर, अब 17 अक्टूबर को जनपद पंचायत पुनासा में ही आयोजित होगा। जिसकी जानकारी अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर द्वारा दी गई।  
क्रमांक/136/2014/1342/वर्मा

No comments:

Post a Comment