AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 13 August 2014

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया खण्डवा की ग्राम पंचायतो का भ्रमण

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया खण्डवा की ग्राम पंचायतो का भ्रमण
अनुपस्थित षिक्षिका के वेतन काटने व लापरवाह सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये




खण्डवा (13 अगस्त,2014) - प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा बुधवार को खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत, बडगांव गुर्जर, सिरपुर, पांजरिया का भ्रमण कर ग्रामीण विकास के कार्यो के साथ-साथ स्कूल व आंगनवाडी का निरीक्षण भी किया गया। श्री तोमर द्वारा बडगांव गुर्जर के हायर सेकेन्डरी स्कूल में पहॅंुचकर उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। साथ ही कक्षा 12वीं में अर्थषास्त्र व इतिहास एवं कक्षा 10वीं में विज्ञान के सवाल विद्यार्थियों से पूछे गये। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से मुद्रा स्थिति क्या होती ? महगाई क्यो बढती है ? बाजार में एकाधिकार होने का क्या नुकसान होता है, ऐसे सवालो के साथ-साथ सिन्धु घाटी के सभ्यता व वैदिक सभ्यता से जुडे सवाल भी पुछे। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बडगांव गूर्जर का निरीक्षण किया। और प्राथमिक शाला की षिक्षिका कुमुद जाजक द्वारा बिना अर्जित अवकाष स्वीकृति के अनुपस्थित होने के कारण उनका एक दिन का वेतन कॉटने के निर्देष दिए व सभी षिक्षको को समय पर शाला में उपस्थित रहने के निर्देष भी दिये। ग्राम पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणधीन सुदूर सडक का निरीक्षण करते हुये, कार्य में प्रगति लाने व काम्पेकषन व रोलिंग कराने के निर्देष दिये। पेंषन योजना के हितग्राहियों से मिलकर उन्हें पेंषन वितरण में हो रहे विलंब एवं पेंषन वितरण की नवीन व्यवस्था की जानकारी दी। बडगांव गुर्जर में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन शांतिधाम का निरीक्षण किया। एवं शांतिधाम वर्ष 2012-‘13 में स्वीकृति होकर वर्तमान में अधूरा होने के कारण ग्राम पंचायत, सचिव जगदीष करोड़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उसके विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिये , साथ ही 15 दिवस में कार्य पूर्ण कराने के आदेश भी दिये। 
सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत, सिरपुर में ई-पंचायत कक्ष व सुदूर सड़क का निरीक्षण किया। दोनो कार्यो में प्रगति लाने के निर्देष दिये। साथ ही सचिव को लेबर-बजट के अनुरूप व्यय करने एवं अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार देने के निर्देष दिये। ग्राम पंचायत, पांजरिया में खेत सडक के कार्य का निरीक्षण किया। कार्य को एक माह में पूर्ण करने के आदेश दिये । ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान के कार्यो की प्रगति कम होने के कारण सचिव पर नाराजगी व्यक्त की गई। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद एवं मनरेगा के सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थित रहे।
                      क्रमांक/71/2014/1278/वर्मा

No comments:

Post a Comment