AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 August 2014

माध्यमिक शाला छैगांवदेवी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

माध्यमिक शाला छैगांवदेवी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह हुए शामिल
डीपीसी को संपूर्ण खण्डवा जिले की शालाओं में रोटेशन पद्वति से विद्यार्थियों को बैठाने के दिए निर्देश

खंडवा (15 अगस्त,2014)। देश की नौजवान पीढ़ी ही देश का भविष्य है, और इस पीढ़ी को यह याद रखना चाहिए कि वीरों की शहादतों के बाद हमें आजादी मिली । यह बात प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कॅंुवर श्री विजय शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माध्यमिक शाला छै्रगांव देवी में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दौरान कही। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की बात करते हुए उन्होने सभी विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिए शिक्षकों की जागरुकता को जरुरी बताया। साथ ही परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान को खण्डवा जिले के सभी शालाओं में रोटेशन पद्वति से विद्यार्थियों केा बैठाने के निर्देश दिए, ताकि कक्षा का प्रत्येक विद्यार्थी  का मनोबल उंचा हो सके। 
           इसके बाद श्री शाह ने मध्यान्ह भोजन किए। इस अवसर श्री शाह के साथ खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री मती योगिता नवल सिंह बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, जिला पंचायत सी.ई.ओ अमित तोमर, और डी.एफ. ओ. श्री रावत समेत अन्य जनप्रतिनिध व कर्मचारीगण उपस्थित थे।  
क्रमांक/85/2014/1292/वर्मा

No comments:

Post a Comment