AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 13 August 2014

वर्चुअल क्लास रूम का किया निरीक्षण

वर्चुअल क्लास रूम का किया निरीक्षण 

खण्डवा (13 अगस्त,2014) - डॉ. प्रियंका गोयल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ई-गवर्नेंस के निर्देशन में खण्डवा जिले में शहरी क्षेत्र में ई-गवर्नेंस योजनान्तर्गत संचालित वर्चुअल क्लास रूम का निरीक्षण सुधीर हरदेनियां, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस, निरपाल सिंह पंवार, वरिष्ठ प्रशिक्षक आरसीबीसी, लोकेश कुमार शर्मा, प्रशिक्षक आरसीबीसी तथा अंकेश सोमानी, तकनीकी सहायक की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। 
 लोक शिक्षण संचालनालय एवं सूचना प्रोदयोगिकी विभाग के माध्यम से जिले में कुल 08 तथा शहरी क्षेत्र में 03 वीसीआर क्रमशः उत्कष्ट विद्यालय, कन्या महाविद्यालय एवं श्री नीलकण्ठेश्वर महाविद्यालय में संचालित हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा तीनों वर्चुअल क्लास रूम में आ रही समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही स्वान कनेक्टिविटी की निरंतरता एवं अन्य जानकारी ली गई। महाविद्यालयों में नये सत्र में वीसीआर का प्रारंभ आजादी पर्व के व्याख्यान के साथ 14 अगस्त को होगा, वहीं उत्कष्ट विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।
क्रमांक/72/2014/1279/वर्मा

No comments:

Post a Comment