AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 August 2014

जिले के समस्त शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में होगा ध्वजारोहण


जिले के समस्त शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में होगा ध्वजारोहणसम्पूर्ण स्टॉफ की उपस्थिति होगी अनिवार्य

खंडवा (14 अगस्त,2014) - राष्ट्रीय ध्वज का समस्त शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रातः 7 बजे से 7ः45 बजे के मध्य ध्वजारोहण किया जायेगा। वहीं कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सभी कार्यालयों में सम्पूर्ण स्टॉफ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने सभी विभागों को निर्देश दिये है कि राष्ट्रीय ध्वज की गांठ ठीक से बांधी जावे। ध्वज के रंगों का क्रम ठीक से हो। केसरिया ऊपर तथा हरा रंग नीचे रहना चाहिये। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के लिये झण्डा संहिता के सभी मानकों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। विभागीय अधिकारीगण इसे स्वयं देखेंगे। सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करने के पश्चात् प्रातः 8 बजे कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण के लिये उपस्थित रहेंगे। सूर्यास्त समय ध्वज उतारा जायेगा। 
क्रमांक/75/2014/1282/वर्मा

No comments:

Post a Comment