माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत् श्रेष्ठ 10 युवा जायेंगे लेह-लद्दाख
योजना के तहत् आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 19 मई
खण्डवा (08 मई, 2014) - पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत जिले के 15 से 35 आयु वर्ग के 10 श्रेष्ठ युवाओं को लेह-लद्दाख (जम्मू कश्मीर) भेजा जायेगा। जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत जिन 10 श्रेष्ठ युवाओं का चयन किया जायेगा उनमें 5 युवक एवं 5 युवतियाँ शामिल होंगी। जिनमें की 1 राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी, 1 एन.सी.सी., 1 एन.एस.एस., एवं 2 प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता इसी मान से युवतियों का भी चयन होगा। श्री बक्सला ने बताया कि भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा उनके दिनचर्या से अवगत कराये जाने के उद्देश्य से जिले के युवाओं को लेह-लद्दाख (जम्मू कश्मीर) भेजा जायेगा। जिसके लिये खेल और युवा कल्याण विभाग से आवेदन प्राप्त कर 19 मई, 2014 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
क्रमांक: 39/2014/785/वर्मा
No comments:
Post a Comment