AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 May 2014

बीपीएल एवं अन्त्योदय की इन्ट्री 10 जून, तक समग्र पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य

बीपीएल एवं अन्त्योदय की इन्ट्री 10 जून, तक समग्र पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य

खण्डवा (31 मई, 2014) - बीपीएल कार्ड एवं अन्त्योदय योजना के कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि जिन हितग्रहियों के नाम समग्र पोर्टल पर दर्ज नही है । वे कार्डधारी उपभोक्ता शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्र में अपने बीपीएल कार्ड एवं अन्त्योदय कार्ड की इन्ट्री समग्र पोर्टल पर दर्ज कराकर पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र में बीपीएल एवं अन्त्योदय शेष रहे कार्डधारी हितग्राही अपना बीपीएल एवं अन्त्योदय कि इन्ट्री ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यालय ग्राम पंचायत में संपर्क कर अपनी जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज कराते हुए पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते है। नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को यह भी सूचित किया जाता है कि प्राथमिकता कार्ड (बीपीएल) एवं अन्त्योदय कार्डधारी अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर पर मोबाईल नंबर, नाम समग्र पोर्टल पर दर्ज कराये एवं जिन हितग्राही की उम्र 15 से अधिक है वेे सभी के मोबाईल नंबर दर्ज कराया जाना है। उक्त कार्य हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा 10 जून निर्धारित की गई है।
क्रमांक/145/2014/889/वर्मा 

No comments:

Post a Comment