AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 May 2014

उद्यानिकी विभाग के हितग्राही एवं क्लस्टर के कृषकों के लिए ऑनलाईन पंजीयन


उद्यानिकी विभाग के हितग्राही एवं क्लस्टर के कृषकों के लिए ऑनलाईन पंजीयन

खण्डवा (23 मई, 2014) - उद्यनिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों एवं हार्टीकल्चर हब के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाईन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है।उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केन्द्र/एम.पी. ऑनलाईन कियॉस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते है। कियॉस्क धारक विभाग की सभी योजनाओं एवं पात्रतानुसार अनुदान की जानकारी कृषक को उपलब्ध करायेंगे। कृषक अपने साथ फोटो पहचान पत्र, भूमि के स्वामित्व के दस्तावेज एवं बैंक की पास बुक साथ में रख कर पंजीयन करायेंगे। पंजीयन के एवज में कियॉस्क धारक को रू. 10/- का शुल्क कृषक को देना होगा। कियॉस्क धारक कृषक को रसीद भी देंगे? जिसे किसान भविष्य के लिये संभाल कर रखेंगे।
शिकायत होने पर टेली समाधान कॉल सेंटर 155343 में शिकायत दर्ज करा सकते है। इस सुविधा के लिये कोई कॉल चार्जेस नही है। अथवा कार्यालय के दुरभाष क्रमांक 0733 2224877 पर भी संपर्क कर सकतें है।
क्रमांक: 108/2014/853/वर्मा

No comments:

Post a Comment