AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 May 2014

जिला पंचायत सीईओ महोदय द्वारा किया गया विभिन्न ग्राम पंचायतो का भ्रमण बालिका छात्रावासों एवं मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया गया

जिला पंचायत सीईओ महोदय द्वारा किया गया विभिन्न ग्राम पंचायतो का भ्रमण
बालिका छात्रावासों एवं मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया गया

खण्डवा (31 मई, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वार शुक्रवार 30 मई को ग्राम पंचायत अमलपुरा, चारखेड़ा पु0आ0, रामपुरी, धरूखेड़ी, कोडियाखेड़ा आदि का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत अमलपुरा में आवासी ब्रिज कोर्स केन्द्र का निरीक्षण कर यहां रहने वाली छात्राओं से गणित के सवाल हल करवाकर देखे गये व आर.बी.सी केन्द्र पर छात्राओं के लिये कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश सर्व शिक्षा अभियान के डी.पी.सी श्री सोलंकी को दिये गये। छनेरा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास में पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने, पुस्तकालय व खेल सामग्री का पर्याप्त लाभ छात्राओं को देने के निर्देश दिये गये साथ ही छात्राओं हेतु लाये गये पलंगों की गुणवत्ता की जांच भी की गयी। 
ग्राम पंचायत चारखेड़ा में मनरेगा की सुदूर सड़क सम्पर्क  उपयोजनांतर्गत निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण किया गया, ग्राम पंचायत रमपुरी में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया, ग्राम पंचायत धरूखेड़ी में ई पंचायत कक्ष , खेत सडक सम्पर्क मार्ग व ग्राम पंचायत उंडेल एवं कोडियाखेड़ा में खेत सडक सम्पर्क मार्गो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ंमहोदय द्वारा खेत सडक सम्पर्क व सुदूर सड़क सम्पर्क योजनांतर्गत निर्माणाधीन सभी मार्गो को 20 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही आधार सीडिंग, चाईलड मेंपिंक व नवीन आईडी के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
क्रमांक/147/2014/891/वर्मा

No comments:

Post a Comment