AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 May 2014

कलेक्ट्रेट में हेल्पडेस्क प्रारम्भ जिले के नागरिक दर्ज करा सकेगें अपनी शिकायत साथ ही दे सकेगें जानकारी


कलेक्ट्रेट में हेल्पडेस्क प्रारम्भ जिले के नागरिक दर्ज करा सकेगें अपनी शिकायत साथ ही दे सकेगें जानकारी



खण्डवा (23 मई, 2014) - जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में हेल्पडेस्क का शुभारम्भ किया गया है। हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली की अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर प्रियंका गोयल ने बताया की जिले के नागरिक हेल्पडेस्क में भी आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगें। जिसकी कि पावती उन्हें दी जाएगी साथ ही उनके आवेदन को कम्प्यूटर में फीड भी किया जाएगा। जिसके निराकरण की सतत् मॉनीटरींग भी वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा की जाएगी। 
साथ ही उन्होंने बताया की जानकारी के आभाव में विभिन्न कार्यालयों में नागरिक न भटके इसके लिए हेल्पडेस्क में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी द्वारा नागरिकों को विस्तृत जानकारी भी हेल्पडेस्क में दी जाएगी। 
टीप - फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांक: 102/2014/847/वर्मा

No comments:

Post a Comment