AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 May 2014

भू-अभिलेख कार्यालय के चयनित सहायक ग्रेड-3 की काउंसलिंग 28 मई को


भू-अभिलेख कार्यालय के चयनित सहायक ग्रेड-3 की काउंसलिंग 28 मई को

खण्डवा (26 मई, 2014) - भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 की व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग ग्वालियर में 28 मई 2014 को होगी। काउंसलिंग के लिए जिन अभ्यर्थियों को उपस्थित होना है उनके नाम की सूची आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त की वेबसाइट पर डाल दी गई है। सभी अभ्यर्थियों को 28 मई को प्रातरू 10.30 बजे पद की शैक्षणिक तकनीकी अर्हता से संबंधित मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है । 
क्रमांक/122/2014/867/वर्मा
सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया ’डाइज नान’
खण्डवा (26 मई, 2014) - सामान्य प्रशासन विभाग ने अकार्य दिवस (डाइज नान) के संबंध में मार्गदर्शन दिया है। लम्बे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने तथा अन्य कार्यवाहियों के अलावा ऐसी अनधिकृत अनुपस्थिति की अवधि को मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के नियम 27, सहपठित मूलभूत नियम 17-ए के अधीन सभी उद्देश्यों के लिये अकार्य दिवस अवधि मानने के निर्देश जारी किये गये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने मूलभूत नियम-17-ए के प्रावधान अनुसार स्पष्ट किया है कि “तब तक की सेवा’’ से आशय “अनधिकृत अनुपस्थिति अवधि की सेवा’’ से है। इसलिये अंतिम पंक्तियों को “उनकी सेवा में इस व्यवधान का अर्थ होगा कि समस्त प्रयोजन, जिनमें पेंशन संबंधी लाभ भी सम्मिलित है, के लिये उनकी उक्त अनधिकृत अनुपस्थिति अवधि की सेवा का हरण हो जायेगा।’’ पढ़ा जायेगा।
क्रमांक/123/2014/868/वर्मा

No comments:

Post a Comment