AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 May 2014

लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना सम्पन्न खण्डवा संसदीय क्षेत्र 28 से 7 लाख, 16 हजार, 164 मत पाकर नन्दकुमार सिंह चौहान ने दर्ज की जीत

लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना सम्पन्न

खण्डवा  संसदीय क्षेत्र 28 से 7 लाख, 16 हजार, 164 मत पाकर नन्दकुमार सिंह चौहान ने दर्ज की जीत 

निकटतम प्रतिद्वंदी रहे अरूण सुभाषचन्द्र यादव पाए 4 लाख, 57 हजार, 184 मत

खंडवा (16मई, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत शुक्रवार को सम्पन्न हुई मतगणना में खण्डवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 के परिणाम सामने आए। जिसमें 7 लाख, 16 हजार, 164 मत अर्जित कर नन्दकुमार सिंह चौहान ने जीत दर्ज की। वही अरूण सुभाषचन्द्र यादव संसदीय चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे जिन्होंने 4 लाख, 57 हजार, 184 मत प्राप्त किए। 
वही लोकसभा क्षेत्र खण्डवा के चुनाव में संजय पिता लक्ष्मण सोंलकी ने 13 हजार 680, आलोक अग्रवाल ने 16 हजार, 765 , इसामुद्दीन लीडर सैय्यद ने 1134 , जिया उद्दीन ईनामदार ने 1073, भैयालाल उईके ने 1203, डॉ. रमेशसिंह सोलंकी ने 1235, विनोद कुमार भगवान बिराडे ने 1779 शरीफ राजगीर ने 2252, काशीनाथ उपाध्याय ने 2429, नंदलालसिंह चौहान (नंदू भैय्या) ने 5290, नन्दलाल सिंह चौहान ने 6223, और बाबा अब्दुल हमीद ने 12हजार, 36, मत प्राप्त किए। वही नोटा को 17हजार, 146 मत प्राप्त हुए। संसदीय क्षेत्र में कुल विधिमान्य मतों की संख्या 12लाख, 38हजार, 447 रही।
क्रमांक: 73/2014/819/वर्मा

No comments:

Post a Comment