AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 May 2014

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव/ उप चुनाव-2014 (पूर्वादर््ध) मतदाता सूची एक जनवरी होगी संदर्भ तारीख


त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव/ उप चुनाव-2014 (पूर्वादर््ध) मतदाता सूची
एक जनवरी होगी संदर्भ तारीख 

खण्डवा (22 मई, 2014) - प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव/ उप चुनाव 2014 (पूर्वादर््ध) के लिये मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में उन पंचायतों, जिनका कार्यकाल आगामी जुलाई-अगस्त माह में समाप्त हो रहा है या किसी नवगठित पंचायत का निर्वाचन होना है, की मतदाता सूची 1 जनवरी 2014 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। त्रि-स्तरीय पंचायत के आम/उप निर्वाचन-2014 (पूर्वादर््ध) माह जुलाई-अगस्त में करवाये जायेंगे। 
कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार कर 2 जून को मुद्रण किया जायेगा। सूची के प्रकाशन के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों को जानकारी देने का कार्य 3 जून को किया जायेगा। सूची का प्रकाशन तथा दावे एवं आपत्ति आमंत्रित करने की औपचारिक सूचना जारी करना तथा दावे और आपत्ति प्राप्त करने की कार्रवाई 9 जून को होगी। दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 13 जून होगी। ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियाँ 23 जून को तैयार की जायेंगी। अनुपूरक सूचियों को मूल सूचियों के साथ 26 जून को जोड़ा जायेगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 28 जून को सूची का अंतिम प्रकाशन करेंगे। इसी दिन अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिये उपलब्ध करवाई जायेगी।
क्रमांक: 97/2014/843/वर्मा

No comments:

Post a Comment