AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 May 2014

स¨लहवीं ल¨कसभा के निर्वाचित ह¨ने वाले सदस्य¨ं के लिये संसद भवन में हुई तैयारियाँ ल¨कसभा ने पहली बार भेजा आकर्षक प्रमाण-पत्र

स¨लहवीं ल¨कसभा के निर्वाचित ह¨ने वाले सदस्य¨ं के लिये
संसद भवन में हुई तैयारियाँ
ल¨कसभा ने पहली बार भेजा आकर्षक प्रमाण-पत्र


खंडवा ( 14 मई, 2014) - स¨लहवीं ल¨कसभा के लिये निर्वाचित ह¨ने वाले संसद सदस्य¨ं की अगवानी, स्वागत एवं अन्य व्यवस्थाअ¨ं के लिये संसद भवन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही है। ल¨कसभा के संयुक्त सचिव श्री ए.के. सिंह ने इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप ग¨विन्द क¨ लिखे एक पत्र में दी है। उन्ह¨ंने मध्यप्रदेश के सभी 29 रिटर्निंग आॅफिसर क¨ सूचित करने क¨ कहा है कि वे मतगणना के बाद विजयी ह¨ने वाले सदस्य¨ं क¨ प्रमाण-पत्र प्रदान करें तथा नई दिल्ली में उनके लिये की गई सुविधाअ¨ं एवं अन्य व्यवस्थाअ¨ं की जानकारी भी दें। रिटर्निंग आॅफिसर क¨ नव-निर्वाचित सांसद¨ं के निवास का पता अ©र लेण्डलाइन/म¨बाइल नंबर भी ल¨कसभा सचिवालय क¨ ई-मेल         msbranch&lss@sansad-nic-in अथवा फैक्स नंबर 011-23010398 पर भेजने क¨ कहा गया है।
                  ल¨कसभा द्वारा पहली बार नव-निर्वाचित सदस्य¨ं क¨ ग्लेज-पेपर पर आकर्षक मुद्रित किया हुआ निर्वाचन का प्रमाण-पत्र भेंट किया जायेगा। उक्त प्रमाण-पत्र ल¨कसभा द्वारा सीधे रिटर्निंग आॅफिसर क¨ भेजा गया है। प्रमाण-पत्र के चार¨ं अ¨र की बार्डर अ©र अश¨क चक्र सुनहरे रंग में ह¨गा। इसके पूर्व रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा स्थानीय स्तर पर मुद्रित करवाकर प्रमाण-पत्र दिये जाते थे।
                  मतगणना के पश्चात् परिणाम की घ¨षणा के साथ ही रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा निर्वाचित संसद सदस्य क¨ ल¨कसभा के महासचिव श्री पी. श्रीधरन का बधाई-पत्र भी साथ में दिया जायेगा। पत्र में नव-निर्वाचित सदस्य¨ं के लिये नई दिल्ली में की गई व्यवस्थाअ¨ं की विस्तृत जानकारी रहेगी। नव-निर्वाचित सांसद¨ं क¨ दिये जाने वाले पत्र के अनुसार उनकी अगवानी की व्यवस्था नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अ©र हजरत निजामुद्दीन एवं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की जायेगी। विमान से आगमन पर ठहरने की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करने अ©र अन्य अ©पचारिकताअ¨ं के लिये विमानतल (टर्मिनल 1-डी अ©र 3) पर मार्गदर्शन केन्द्र (गाइड प¨स्ट) से सम्पर्क करना ह¨गा। रेल से पहुँचने पर रेलवे स्टेशन पर स्थापित गाइड प¨स्ट से सम्पर्क किया जा सकेगा। गाइड प¨स्ट पर तैनात अधिकारी उन्हें जानकारी देंगे।
संसद भवन पहुँचने प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 62 में सम्पर्क करना ह¨गा, जहाँ उन्हें अस्थाई आवास के आवंटन, अस्थाई पहचान पत्र, स्थाई पहचान पत्र, रेलवे पास, सदस्य परिचय के लिये छायांकन, संसदीय प्रकाशन¨ं की आपूर्ति, नमूना हस्ताक्षर, शपथ लेने के लिये भाषा का चयन एवं सदस्य परिचय में जीवन-वृत्त शामिल किये जाने के लिये संबंधित प्रपत्र भरवाये जायेंगे। निर्वाचित सांसद¨ं क¨ संसद भवन पहुँचने के द©रान अपने साथ निर्वाचन अधिकारी द्वारा स¨लहवीं ल¨कसभा के लिये निर्वाचित ह¨ने संबंधी जारी मूल प्रमाण-पत्र, अस्थायी पहचान पत्र जारी किये जाने के लिये अपना अ©र अपनी पत्नी/पति का पासप¨र्ट साईज का फ¨ट¨ साथ लाने क¨ कहा गया है।
                नव-निर्वाचित ल¨कसभा सदस्य अधिक जानकारी अथवा सहायता के लिये संसदीय सूचना कार्यालय (पीएनअ¨) कमरा नंबर 23, भूमितल, संसद भवन (टेलीफ¨न 011-23017702 अ©र 23034610 पर प्रातरू 10 बजे से शाम 6 बजे तक) अथवा सदस्य सेवा (एमएस) शाखा कमरा क्रमांक 402, चतुर्थ तल, संसदीय स©ध, (टेलीफ¨न 011-23034620 अ©र 23035413 अथवा टेलीफैक्स 23794236 पर 24 घण्टे) से सम्पर्क कर सकेंगे।
क्रमांक: 63/2014/809/वर्मा

No comments:

Post a Comment