AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 May 2014

जनपद पंचायत छैगावंमाखन की ग्राम पंचायतों में किया जावेगा मनरेगा के कार्यो का विशेष सामाजिक अंकेक्षण 29 मई से 2 जून तक आयोजित की जावेंगी विशेष ग्राम सभायें

जनपद पंचायत छैगावंमाखन की ग्राम पंचायतों में किया जावेगा मनरेगा के कार्यो का विशेष सामाजिक अंकेक्षण
29 मई से 2 जून तक आयोजित की जावेंगी विशेष ग्राम सभायें

खण्डवा (28 मई, 2014) - महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जनपद पंचायत छैगांवमाखन की समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 29 मई 2014 से 02 जून 2014 तक ग्राम सभाओ के माध्यम से विशोष सामाजिक अंकेक्षण किया किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा बतलाया गया उक्त समाजिक अंकेक्षण ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सम्परीक्षा समितियो द्वारा किया जा रहा है एवं जनपद अंतर्गत 5-5 ग्राम पंचायतों के 12 समूह बनाये जाकर प्रत्येक समूह हेतु ग्राम सामाजिक संपीरक्षक चिन्हित किये गये है उक्त सम्परीक्षा समितियों तथा संपरीक्षकों को प्रशिक्षण एवं संबंधित पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत किये गये कार्यो का सम्पूर्ण रिकार्ड एवं एमआईएस प्रगति पत्रक सौपने की कार्यवही की जा चुकी है। सीईओ महोदय द्वारा बतलाया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान संपरीक्षा समिति द्वारा प्रतिवेदन का वाचन एवं पूर्व में हुए सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदन का वाचन किया जावेगा सभी ग्राम साभाओ हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी है। सीईओ महोदय द्वारा ग्रामीणों एवं जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त ग्राम सभाओं में उपस्थित होकर सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया को सार्थक एवं सफल बनायें।
क्रमांक/132/2014/876/वर्मा 

No comments:

Post a Comment