AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 May 2014

सिंगोट, पिपलोद क्षेत्र के हितग्राहियों को अब पंधाना जाकर नहीं होना पडे़गा परेशान

सिंगोट, पिपलोद क्षेत्र के हितग्राहियों को अब पंधाना जाकर नहीं होना पडे़गा परेशान

खण्डवा लोक सेवा केन्द्र से ही ले पायेंगे लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सभी योजनाओं का लाभ

खण्डवा (30 मई, 2014 ) -लोकसेवा गॉरटी अधिनियम 2010 के तहत लोकसेवा केन्द्र से सेवा प्रदाय किये जाने के संबध में आवेदको की सुविधा को देखते हुये सिंगोट पिपलोद  सर्कल के ग्रामवासियो के आवेदन लेने तथा ऑनलाइन रजिस्टेषन हेतु जिला मुख्यालय पर संचालित लोकसेवा केन्द्र खंडवा  पर लोकसेवा केन्द पंधाना द्वारा एक सब काउन्टर खोला गया है। ताकि सिंगोट तथा पिपलोद सर्कल के ग्रामवासियो को आवेदन करने में कम दूरी तय करनी पडे तथा आवेदको को समय सीमा में सेवा प्रदान की जा सके । सिंगोट तथा पिपलोद सर्कल के नागरिक जिला मुख्यालय पर संचालित लोकसेवा केन्द्र पर 48 सेवाओ के लिये आवेदन कर सकते है। 
लाभ -
1. सिंगोट तथा पिपलोद सर्कल के आवेदको लोकसेवा केन्द्र पंधाना (कार्य़क्षेत्र विकासखण्ड अनुसार) पर आवेदन करने के लिये जाने में अधिक दूरी तय करना पडती है इस व्यवस्था से आवेदको को जिला मुख्यालय पर स्थित लोकसेवा केन्द्र पर आवेदन करने के लिये कम दूरी तय करनी पडेगी।
2. जिससे आवेदको के समय तथा पैसे दोनो की बचत होगी । 
3. तहसील कार्यालयो से हार्डकापी आने तथा जाने  में कम समय लगेगा । 
4. एक अतिरिक्त कर्मचारी जो  डाक व्यवस्था के लिये व्यस्त रहता था उसे किसी अन्य कार्य में लिया जा सकेगा।
क्रमांक/139/2014/883/वर्मा 

No comments:

Post a Comment