AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 May 2014

उद्यानिकी विभाग के हितग्राही- कृषकों का ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य

उद्यानिकी विभाग के हितग्राही- कृषकों का ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य

खण्डवा (28 मई, 2014) - राज्य शासन द्वारा उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी किसानों और हार्टीकल्चर हब क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य किया गया है। ये सभी हितग्राही व कृषक नागरिक सुविधा केन्द्र व एम.पी. ऑनलाइन कियॉस्क पर पंजीयन करा सकते हैं।
  कियॉस्क के संचालक सभी योजनाओं व पात्रतानुसार अनुदान की जानकारी किसानों को देंगे। किसान अपने फोटो पहचान पत्र, भूमि स्वामित्व के दस्तावेज एवं बैंक की पासबुक साथ ले जाकर पंजीयन करायेंगे। पंजीयन के लिये कियॉस्क संचालक को किसान द्वारा 10 रूपये का शुल्क देना होगा, जिसकी रसीद किसान को दी जायेगी। रसीद को भविष्य के लिये संभालकर रखना होगा।
  इस सिलसिले में किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर किसान टेली समाधान कॉल सेन्टर 155343 पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस सुविधा के लिये कोई शुल्क नहीं लगेगा।
   क्रमांक/134/2014/878/वर्मा

No comments:

Post a Comment