AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 May 2014

बी.एड. में प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीयन


बी.एड. में प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीयन 

खण्डवा (25 मई, 2014)-  बी.एड. प्रवेश परीक्षा अनुसार पात्र आवेदक को काउंसिलिंग में सम्मिलित होने के लिये 25 से 31 मई तक ऑनलाइन पंजीयन करवाना अनिवार्य है। निर्धारित अवधि तक पंजीयन नहीं करवाने वाले आवेदकों को प्रवेश के लिये होने वाली काउंसिलिंग के किसी भी चरण में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। आवेदक को क्रम से 50 महाविद्यालय का चयन करना पड़ेगा। 
प्रथम चरण के लिये चुने गये महाविद्यालय की वरीयता एवं गुणानुक्रम अनुसार 4 जून को महाविद्यालय आवंटित किये जायेंगे। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये शुल्क एवं अन्य रिकार्ड 9 जून तक जमा किये जा सकेंगे। प्रथम चरण के बाद रिक्त सीटों की उपलब्धता 10 जून को प्रदर्शित होगी। द्वितीय चरण में 10 से 14 जून तक पुनरू वरीयता प्रस्तुत की जा सकेगी। द्वितीय चरण में सीट आवंटन 17 जून को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश 21 जून तक लिया जा सकेगा।
द्वितीय चरण के पश्चात रिक्त रहने वाली सीटों की जानकारी 23 जून को उपलब्ध होगी। इन रिक्त सीट पर प्रवेश के लिये अंतिम चरण में बी.एड. महाविद्यालय के लिये निर्धारित हेल्प-सेंटर पर सभी मूल दस्तावेजों के साथ 23 से 25 जून तक उपस्थित हो सकते हैं। हेल्प-सेंटर द्वारा आवेदकों की गुणानुक्रम सूची का प्रकाशन 26 जून को सुबह किया जायेगा। अंतिम चरण में चयनित आवेदक 28 जून तक संबंधित बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
पंजीयन के लिये सामान्य आवेदकों को 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति-जनजाति एवं निरूशक्त श्रेणी के आवेदकों के लिये 125 रुपये का शुल्क लगेगा। प्रवेश प्रक्रिया एवं मान्य बी.एड. महाविद्यालयों की सूची वेबसाइट ूूू.उचवदसपदम.हवअ.पद पर उपलब्ध है। संस्था की कुल उपलब्ध सीट में से 75 प्रतिशत मध्यप्रदेश राज्य के लिये एवं 25 प्रतिशत प्रदेश के बाहर निवास करने वाले आवेदक के लिये उपलब्ध होगी। अल्पसंख्यकों के लिये संचालित संस्थाओं में प्रवेश के लिये 50 प्रतिशत स्थान अल्पसंख्यक श्रेणी तथा 50 प्रतिशत स्थान अन्य सभी श्रेणी के लिये रहेंगे। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिये दूरभाष क्रमांक 0755-4019401-06 तथा 2551573 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/116/2014/861/वर्मा

No comments:

Post a Comment