AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 May 2014

अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न छः योजनाओं में जिले को 380 का लक्ष्य

अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न छः योजनाओं में जिले को 380 का लक्ष्य

खण्डवा (23 मई, 2014) - राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य शासन द्वारा जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए जिला अन्त्याव्यवसायिक सरकारी विकास समिति को विभिन्न छः योजनाओं के लिए 380 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्याव्यवसायी सरकारी विकास समिति खण्डवा ने बताया की जिले को - 
§ अन्त्योदय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 172 का लक्ष्य।
§ मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत 70 का लक्ष्य।
§ कपिलधारा योजना (बी.पी.एल.) के अंतर्गत 100 का लक्ष्य।
§ संत रविदास आवास सहकारी कार्यशाला योजना के अंतर्गत 15 का लक्ष्य।
§ बहन निवेदिता स्व सहायता समूह योजना के अंतर्गत 8 का लक्ष्य।
§ दीनदयाल मार्केट विकास योजना के अंतर्गत 15 का लक्ष्य।
  दिया गया है। साथ ही उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना में वाहन, टेªक्टर ट्रॉली एवं किराना व्यवसाय को छोड़कर उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राकियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जावेगा। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति, आय, निवासी व राशन कार्ड के साथ कार्यालयीन समय में कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते है।
क्रमांक: 103/2014/848/वर्मा

No comments:

Post a Comment