AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 May 2014

पुलिस अधीक्षक ने किया ग्रीष्म कालीन खेल प्रषिक्षण षिविर का निरीक्षण


पुलिस अधीक्षक ने किया ग्रीष्म कालीन खेल प्रषिक्षण षिविर का निरीक्षण

खण्डवा (28 मई, 2014) - 28 मई को प्रातः 7ः30 बजे पुलिस अधीक्षक मनोज षर्मा ने स्थानीय जिम खाना क्रिकेट मैदान पर जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त खेल मैदानों के प्रषिक्षकों एवं 400 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की और अच्छे खिलाड़ी के साथ अच्छा नागरिक होने की षुभकामनाएं दी।
 इसके पष्चात् पुलिस अधीक्षक मनोज षर्मा द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टी षर्ट वितरित की गई । इस अवसर पर षिक्षा विभाग के सहायक संचालक, संजीव मण्डलोई द्वारा भी खिलाड़ियों को भविष्य में अच्छे खिलाड़ी के साथ अच्छा नागरिक बनने की षुभकामनाएं दी साथ ही ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर में प्रषिक्षण दे रहें प्रषिक्षकों के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, एम.एस.कुरेषी, डी.एस.तोमर, मोघट टी.आई. रविन्द्र यादव, अमीन अहमद एन.आई.एस. टेनिस प्रषिक्षक खेल और युवा कल्याण विभाग, सोमेष राव चौहान ताईक्वाडों प्रषिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण, फुटबॉल प्रषिक्षक, अभिनीत भट्ट, षिवदास कामलेकर, बॉस्केटबॉल प्रषिक्षक मकसूद खान तथा अन्य प्रषिक्षक एवं खेल प्रेमी गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार इरषाद खान द्वारा किया गया। 
क्रमांक/134/2014/879/वर्मा

No comments:

Post a Comment